नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपने रिश्ते को जगज़ाहिर कर दिया है. पहले अर्जुन कपूर ने मलाइका को डेट करने की खबरों को कुबूल किया था, बाद में अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर मलाइका ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अर्जुन के साथ की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करके अपने रिश्ते के बारे में सभी को बता दिया. अर्जुन से अपने इश्क को कुबूल करने के बाद अब मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक संदेश साझा किया है, जिसमें ‘राइट लवर्स’ यानी सही प्रेमी के बारे में लिखा हुआ है. अपने इस पोस्ट में मलाइका ने अर्जुन को टैग भी किया है.


मलाइका के रोमांटिक कोट में लिखा है, “सही प्रेमी कभी भी चिंता का कारण नहीं बनेगा, उसके पास आपको शांति मिलेगी. वो आपके कलेजे में चल रही जंग को खत्म कर देगा और आपकी हड्डियों को अमृत से भर देगा.”



आपको बता दें मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर का जन्मदिन मनाने के लिए अमेरिका गई हुई हैं. वहीं से उन्होंने अर्जुन के साथ की एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में मलाइका अर्जुन के साथ बेहद ही रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रही थीं.






इसके अलावा मलाइका ने आज और भी कुछ खास तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में मलाइका बेहद खास अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. रोमांटिक वेकेशन पर अर्जुन के साथ गईं मलाइका इस दौरान दिल की आकार वाले चश्में में नज़र आईं.