अर्जुन कपूर की फिल्म को लेकर मलाइका हैं एक्साइटेड, सोशल मीडिया पर कही ये बात
आज ही अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' का टीजर रिलीज किया गया है. टीजर को फैंस की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी बीच रुमर्ड गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी अर्जुन की इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित दिखीं.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. भले ही इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर आधिकारिक तौर पर कभी मुहर नहीं लगाई. लेकिन दोनों सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. एक बार फिर मलाइका अरोड़ा ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करती नजर आईं.
आज ही अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' का टीजर रिलीज किया गया है. टीजर को फैंस की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी बीच रुमर्ड गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी अर्जुन की इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित दिखीं.
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने अर्जुन कपूर की फिल्म 'मोस्ट वॉन्टेड' का पोस्टर शेयर किया है. इसमें वो अर्जुन कपूर को चीयर करती नजर आईं.
आपको बता दें कि बीते कई दिनों से दोनों के रिश्तों को लेकर मीडिया के गलियारों में खूब खबरें हैं. सभी की जुबां पर दबी आवाज में इन दोनों की शादी की चर्चा हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि मलाइका और अर्जुन अगले महीने 19 अप्रैल को शादी कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक दोनों ईसाई रीति रिवाजों से शादी रचाएंगे.
हालांकि दोनों की ही ओर से अभी तक इन खबरों की पुष्टि की नहीं की गई है. कहा ये भी जा रहा है कि शादी के मद्देनज़र अर्जुन और मलाइका ने लोखंडवाला के पास एक पॉश इलाके में अपार्टमेंट भी खरीद लिया है.
दमदार है फिल्म का टीजर
कुल एक मिनट 30 सेकेंड के इस टीजर में दिखाया गया है कि किस तरह अर्जुन कपूर एक बेहद खतरनाक आतंकवादी को अपने 4 लोगों की टीम के साथ बिना किसी हथियार और बिना किसी सपोर्ट के पकड़ने जाते हैं.
टीजर में दिखाया गया है कि साल 2007 से 2013 के बीच एक गुमनाम शख्स ने भारत के कई शहरों में कुल 52 बम विस्फोट करवाए हैं और इसमें 810 लोग घायल हुए और 433 लोगों के मारे जाने का भी दावा किया जा रहा है.
ये बम धमाके हैदराबाद, जयपुर , अहमदाबाद, बैंगलुरु, पुणे, दिल्ली और मुंबई में हुए. इन धमाकों के आरोपी की चेहरा टीजर में नहीं दिखाया गया है लेकिन उसकी आवाज सुनाई दे रही है.
आपको बता दें कि ये फिल्म 24 मई को रिलीज होगी. फिल्म में अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में और इसका निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है. दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी कुछ असल जिंदगी की घटनाओं से उठाई गई है.