Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce: अरबाज खान से करीब दो साल पहले हुए तलाक के बाद मलाइका ने पहली बार करीना कपूर के टॉक शो 'वॉट वूमन वांट' में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तलाक के बारे में खुलकर बातें की हैं. मलाइका में बताया कि उनके और अरबाज के रिलेशन में चीजें ठीक नहीं हो रही थी जिसके कारण ये दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशन में खुश नहीं थे. इसके साथ ही मलाइका ने तलाक के बाद अपनी लाइफ के बारे में आए बदलावों के बारे में भी बात की.


Video: ननद की शादी में पति राज कुंद्रा के साथ शिल्पा शेट्टी ने लैम्बरगिनी से लेकर डोल पर किया जबरदस्त भांगड़ा


मलाइका ने अपने तलाक पर बेटे का पहला रिएक्शन भी सभी के साथ शेयर किया. मलाइका ने करीना कपूर के शो में इस पर बात करते हुए कहा, "अरहान ने यह स्वीकार कर लिया है. वह अपने पेरेंट्स में बदलाव देख सकता है. जब मेरा और अरबाज का तलाक हुआ तो अरहान ने मुझसे कहा कि आप बहुत खुश दिख रही हैं." बता दें कि तलाक के बाद बेटे की कस्टडी मलाइका के पास ही है.


सुरवीन चावला ने बेबी बंप के साथ कराया बोल्ड फोटोशूट, प्रेग्नेंसी में यूं फ्लॉन्ट की फीगर


इसके बाद मलाइका ने तलाक के बाद अपनी लाइफ में आए बदलावों के बारे में बात करते हुए कहा, "तलाक के बाद उनसे किसी ने भी अलग बर्ताव नहीं किया. लोगों की आंखों में सवाल जरूर थे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? यह बात हालांकि मुझे पसंद आई. इसके साथ ही मलाइका ने कहा तलाक का फैसला काफी मुश्किल होता है. खासतौर पर महिलाओं के लिए."


प्रियंका चोपड़ा की तरह हॉलीवुड जाने पर बोलीं करीना कपूर- मेरा प्यार, परिवार, बेटा और जड़े तो सब यही हैं


मलाइका इसके आगे कहती है, "तलाक के बाद चीजें बदलती हैं और समाज का सामना करना पड़ता है. इन सब चीजों से महिलाओं की अपेक्षा पुरुष आसानी से निकल जाते हैं. मैं पुरुषों पर किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगा रही लेकिन यह सच है. इस शादी में मैं और अरबाज दोनों की खुश नहीं थे और इसका असर परिवार के बाकी सदस्यों पर पड़ रहा था."


VIDEO: देर रात मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाती दिखीं सारा अली खान, यहां देखिए तस्वीरें और वीडियो


बता दें कि मलाइका इन दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ अपने अफेयर को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. ऐसे में करीना ने उनसे सवाल किया कि तलाक के बाद क्या दोबारा प्यार हो सकता है? करीना के इस सवाल के जवाब में मलाइका कहती हैं, "रिश्ते के खत्म होने के बाद आगे बढ़ना जरूरी है. आपको स्पेस मिलता है और किसी से अपना बेड शेयर नहीं करना पड़ता. मुझे बहुत अच्छा लगता है जब पूरे बिस्तर पर बस मैं अकेली होती हूं और कोई दूसरा उसे शेयर करने वाला नहीं होता. ये एक बहुत ही अच्छी फीलिंग होती हैं."