स्टाइलिश अंदाज में एक्स हसबैंड अरबाज खान के घर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, बेटे अरहान खान भी इस लुक में हुए स्पॉट
Malaika Arora Spotted At Arbaaz Khan House: मलाइका अरोड़ा ऑल व्हाइट लुक के साथ एक्स हसबैंड अरबाज खान के घर पर दिखाई दीं. मां की तरह अरहान खान को भी इस दौरान ऑल व्हाइट लुक में देखा गया.
![स्टाइलिश अंदाज में एक्स हसबैंड अरबाज खान के घर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, बेटे अरहान खान भी इस लुक में हुए स्पॉट Malaika arora spotted at ex husband arbaaz khan house arhaan khan seen in this look स्टाइलिश अंदाज में एक्स हसबैंड अरबाज खान के घर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, बेटे अरहान खान भी इस लुक में हुए स्पॉट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/de5ec3751851feec55880f7f1794fffc1714296642845646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Spotted At Arbaaz Khan House: बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने इस साल की शुरुआत में ही मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की है. वहीं उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं.
ऐसा लगता है कि अरबाज की दूसरी शादी के बाद भी मलाइका के अपने एक्स हसबैंड के साथ अच्छे रिश्ते हैं. बीते दिन ही मलाइका को अरबाज खान के घर पर देख गया. मलाइका अरोड़ा बेहद स्टाइलिश लुक के साथ एक्स हसबैंड अरबाज खान के घर पर दिखाई दीं.
स्टाइलिश लुक में दिखीं मलाइका अरोड़ा
अरबाज खान के घर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा ट्रांसपेरेंट व्हाइट शर्ट के साथ मैचिंग शॉट्स पहने नजर आईं. स्टाइलिश ग्रीन हैंड बैग और ग्रीन हील्स पहने एक्ट्रेस काफी जच रही थीं. वहीं अपने लुक को उन्होंने कैजुअल बन और ब्लैक सनग्लासेस के साथ कंपलीट किया था. एक्ट्रेस को गाड़ी में बैठकर अरबाज खान के घर से रवाना होते हुए भी देखा गया.
अरहान खान भी हुए स्पॉट
मलाइका अरोड़ा के अलावा उनके बेटे अरहान खान भी इस दौरान नजर आए. मां की तरह अरहान को भी व्हाइट लुक में देखा गया. व्हाइट टीशर्ट के साथ व्हाइट कैजुअल पैंट्स और स्नीकर्स पहने और कैप लगाए मलाइका-अरबाज के बेटे काफी कूल लग रहे थे. इस दौरान अरहान ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए.
पॉडकास्ट में एक साथ दिखे थे मलाइका-अरहान
मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने बेटे अरहान खान के साथ काफी वक्त गुजार रही हैं. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस को अपने बेटे के पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' में भी देखा गया था जहां उन्होंने अपने बेटे की पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ हैरान कर देने वाले सवाल किए थे. वहीं अरहान ने भी मां से दूसरी शादी करने को लेकर सवाल पूछा था.
ये भी पढ़ें: 23 साल पहले शाहरुख खान ने खरीदा ने था मुंबई में आलीशान बंगला, 'मन्नत' नहीं ये था असली नाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)