Malaika Arora-Arbaaz Khan Video: बी टाउन एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) फिल्मी करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बनती रहती हैं. कभी बॉयफ्रेंड और एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) तो कभी अपने एक्स हसबैंड और मशहूर फिल्म एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) के नाम की वजह से भी मलाइका सुर्खियों में रहती हैं. इस बीच मलाइका अरोड़ा अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान के साथ नजर आई हैं. इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


एक साथ दिखे मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान


तलाक के 6 साल बाद अक्सर कई मौके पर मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान एक साथ देखे गए हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह इन दोनों का बेटा अरहान खान है. ठीक इसी तरह बीती रात मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को एक बार फिर से साथ देखा गया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों अपने बेटे अरहान खान के साथ डिनर डेट पर पहुंचे थे. इंस्टेंट बॉलीवुड के आफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरबाज और मलाइका एक साथ रेस्टोरेंट के अंदर एंट्री लेते हुए दिख रहे हैं.


मलाइका ने इस दौरान ब्लू शर्ट,व्हाइट स्वेटर और ब्लैक ब्लेजर के साथ बूट पहन रखे हैं. दूसरी और अरबाज खान भी फुल ब्लैक शर्ट और पेंट में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.










लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) के इस वीडियो पर तमाम लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने मलाइका और अरबाज के इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है कि- इस रिश्ते को आखिर क्या नाम दिया जाना चाहिए. एक अन्य यूजर ने भी लिखा है कि- ये रिश्ता क्या कहलाता है. इस तरह से लोग अरबाज और मलाइका को ट्रोल कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Esha Gupta With Boyfriend: बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली के इस पार्क में घूमती दिखीं ईशा गुप्ता, वीडियो देख आपको भी कपल पर आ जाएगा प्यार