नई दिल्ली: सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग इन दिनों ज़ोरों पर चल रही है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार हैं. इस फ्रैंचाइज़ी की पिछली दोनों ही फिल्मों में मलाइका अरोड़ा नज़र आई थीं. अब 'दबंग 3' में मलाइका का आइटम नंबर होगा या नहीं इस बात को जानने के लिए हर कोई बेताब है.


'दबंग 3' में काम करने को लेकर आ रही खबरों के बीच अब मलाइका ने खुद ही बयान देकर सारा मामला साफ कर दिया है. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मलाइका ने कहा कि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. मलाइका ने फिल्म से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.


आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा 'दबंग' में आइटम सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम हुई' में नज़र आई थीं. उनका ये गाना बेहद हिट रहा था. बाद में 'दबंग 2' में भी मलाइका आइटम नंबर करती नज़र आई थीं. 'दबंग 2' में मलाइका 'पांडे जी सीटी' गाने में सलमान के साथ थिरकी थीं.


आपको बता दें कि हाल ही में अरबाज़ खान ने 'दबंग 3' के बारे में बात करते हुए बताया था कि इसकी शूटिंग ज़ोरो पर चल रही है. उन्होंने ये भी कहा था कि फिल्म की 60 फीसदी शूटिंग पूरी कर ली गई है.


अपने बयान में अरबाज़ ने कहा था, "हम फिल्म के लंबे शेड्यूल के बीच में हैं. हमने फिल्म की 60 प्रतीशत शूटिंग पूरी कर ली है और उम्मीद है कि सितंबर के आखिर तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी. हम दिसंबर के आखिर में फिल्म को रिलीज़ करने की सोच रहे हैं. दरअसल हमने फिल्म की रिलीज़ की तारीख का भी एलान कर दिया है." गौरतलब है कि 'दबंग 3' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.


यहां देखें 'मुन्नी बदनाम' गाना...



अरबाज़ ने कहा, "मैं फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं और इसे बनाने के दौरान हमें काफी मज़ा भी आ रहा है. लोग मुझसे कहते हैं कि उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और मुझे लगता है कि ये अच्छी चीज़ है. मैं चानता हूं कि लोग इस फ्रैंचाइज़ (दबंग) को पसंद करते हैं और वो चुलबुल पांडे के कैरेक्टर को प्यार करते हैं. अगर लोग उत्साहित नहीं होते तो ये फिक्र की बात होती."


यहां देखें 'पांडे जी सीटी' गाना...