Moving In With Malaika: एटरटेनमेंट इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने शो मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika) को लेकर सुर्खियों में हैं. ये शो 5 दिसंबर से शुरू हो चुका है, जिसमें मलाइका फरहान खान के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे कर चुकी हैं. वह अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ अपने तलाक को लेकर भी बात कर चुकी हैं. अब उन्होंने शो में बताया कि फरहाद सामजी (Farhad Samji) ने उन्हें एक रोल ऑफर किया था, जिसके लिए उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को छोड़कर किसी और से सलाह ली थी.


मलाइका अरोड़ा को मिला था ऐसा रोल


'मूविंग इन विद मलाइका' में मलाइका बताती हैं कि फरहाद सामजी ने उन्हें एक स्क्रिप्ट सुनाई, जो 100 पेजों की है. इसमें 90 पेज में मलाइका के डायलॉग्स हैं. फरहाद, मलाइका से कहते हैं कि उनका रोल एक मिडिल क्लास लड़की का है, जो सिर्फ हिंदी में बात करती है और वह स्टैंडअप कॉमेडियन बनना चाहती है. अगर उसके सामने कोई इंग्लिश बोलता है, तो वह भड़क जाती है. लड़की एक ट्रेडिशनल फैमिली से आती है, लेकिन बहुत बड़बोली है.






रोल सुनकर कंफ्यूज हुईं मलाइका अरोड़ा


फरहाद सामजी से अपना रोल जानने के बाद मलाइका अरोड़ा कंफ्यूज हो जाती हैं कि उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए हां बोलना चाहिए या नहीं. वह अपना डिसीजन बताने के लिए कुछ वक्त मांगती हैं. इसके बाद इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी खास दोस्त नेहा धूपिया से बात करती हैं और पूछती हैं कि क्या उन्हें ये रोल करना चाहिए. वह ये भी बताती है कि उन्होंने बहन अमृता अरोड़ा से इसे लेकर बात की है तो उसका कहना है कि उन्हें ये रोल ट्राई करना चाहिए.


मलाइका ने नहीं ली अर्जुन कपूर की सलाह


मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की ये बात सुनकर नेहा धूपिया (Neha Dhupia) कहती हैं कि वह अमृता अरोड़ा से सजेशंस क्यों ले रही हैं. वह 15 साल पहले फिल्मों में काम करती थी. इससे अच्छा तो उन्हें बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से उनकी राय लेनी चाहिए, क्योंकि वह फिल्मों में काम कर रहे हैं. इस बातचीत के दौरान नेहा, मलाइका से कहती हैं कि उन्हें इस रोल के लिए पहले एक बार स्टैंडअप कॉमेडी में अपना हाथ आजमाना चाहिए. अब देखना होगा कि अगले एपिसोड में क्या होता है.


यह भी पढ़ें-HIT 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर कायम है 'हिट 2' का जलवा, जानें 5 दिनों में की कितनी कमाई