Malaika Arora का बैकलेस गाउन बना उनकी आफत, ट्रोलर्स को आई Uorfi की याद, बोले- उर्फी की मां
Malaika Arora Trolls: स्टाइल आइकॉन अवार्ड्स में मलाइका अरोड़ा ने जिस ब्लैक गाउन को पहन शिरकत की थी वो गाउन फैशन क्वीन उर्फी जावेद महीनों पहले पहन चुकी थीं.

Social Media Trollers compares Malaika Arora to Uorfi Javed: फैशन वर्ल्ड में अपने हॉट एंड सिजलिंग आउटफिट से तहलका मचाने वाली मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपनी हॉटनेस के जलवे दिखाती नजर आई हैं. बीते दिन मलाइका अरोड़ा को स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड्स 2023 में ब्लैक वेस्ट कट गाउन में कहर ढाता देखा गया था. मलाइका अरोड़ा ने इस दौरान बैकलेस गाउन पहन अपना बैक टैटू खूब फ्लॉन्ट किया था. साथ ही उनका सिल्वर पोनी हेयर स्टाइल भी खूब शानदार नजर आया था लेकिन लगता है मलाइका की ये सारी मेहनत बिल्कुल फेल हो चुकी है, क्योंकि मलाइका (Malaika Arora) का यह आउटफिट उर्फी जावेद के आउटफिट से मेल खाता नजर आ रहा है. उर्फी जावेद ने महीनों पहले ये गाउन पहना था लेकिन जब मलाइका अरोड़ा रेड कार्पेट पर ये पहने पहुंची तो सबको उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की याद आ गई.
View this post on Instagram
मलाइका अरोड़ा ने कॉपी किया उर्फी का लुक
कुछ लोगों को मलाइका अरोड़ा का यह आउटफिट ही पसंद नहीं आया. तो कुछ लोगों ने उनको कॉपी करने के लिए ट्रोल कर दिया है. आप देख सकते हैं मलाइका यूं तो कई रिवीलिंग ड्रेस पहनती हैं लेकिन इस ड्रेस में उनको बैक फ्लॉन्ट करना महंगा पड़ गया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने मलाइका अरोड़ा को इंटरनेट पर ट्रोल करते हुए खूब लताड़ा है. पहले हम आपको मलाइका के आउटफिट की थोड़ी डिटेल बता देते हैं, तब जाकर आपको उन यूजर्स के कमेंट भी बताएंगे. मलाइका ने टर्टल नेक वेस्ट कट बैकलेस गाउन के साथ स्लीक पोनी बनाई हुई थी.
View this post on Instagram
मलाइका अरोड़ा ने मिनिमम मेकअप के साथ अपने इस लुक को एक ब्रेसलेट के साथ कंप्लीट किया था. चलिए अब बात करते हैं उन ट्रोल्स की जो मलाइका के कपड़ो पर अपनी टिप्पणी दे रहे हैं.मलाइका की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा - उर्फी की मां...तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है उर्फी को फॉलो कर रही है सारी एक्ट्रेस. किसी ने लिखा -इनको हो क्या गया है इन्हें यह सब करने की जरूरत नहीं है. यह वैसे भी खूबसूरत लगती हैं. ऐसे ही ढेर सारे कमेंट्स आपको कमेंट सेक्शन में पढ़ने को मिलेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

