अपने ऊपर किताब लिखने जा रही हैं मलाइका अरोड़ा, जानें बुक में कौन से सवालों का होगा जवाब
Malaika Arora Book: हाल ही में, एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने खुलासा किया है कि, वह जल्द ही अपनी पहली किताब लिखने जा रही हैं. जानिए पूरी डीटेल.
![अपने ऊपर किताब लिखने जा रही हैं मलाइका अरोड़ा, जानें बुक में कौन से सवालों का होगा जवाब Malaika Arora turn author as she to write her first book अपने ऊपर किताब लिखने जा रही हैं मलाइका अरोड़ा, जानें बुक में कौन से सवालों का होगा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/8d82193ebee51a4cef9e7e891004b821_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Book: बी-टाउन की ग्लैमरस अदाकारा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने बतौर मॉडल इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कई आइटम नंबर्स किए और फिल्मों में एक्टिंग भी की. अब एक्ट्रेस बतौर जज कई टीवी शोज में अपना जलवा बिखेर रही हैं. इन सबके अलावा सबसे बड़ी चीज ये है कि, वह एक फिटनेस क्वीन हैं. उन्होंने 48 साल की उम्र में अपनी फिटनेस से लोगों को हैरान करके रखा है. अब एक्ट्रेस लेखिका बनने जा रही हैं, जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है.
अपनी किताब पर बोलीं मलाइका अरोड़ा
ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बारे में कहा है, “मेरा लक्ष्य हमेशा हेल्थ को लेकर अपने विचारों को दुनिया के सामने रखना है. किताब मुझे मेरा नजरिया लोगों के साथ शेयर करने में मदद करेगी. मेरा विचा है कि अच्छे स्वास्थ्य को अंदर से बढ़ावा देना चाहिए.”
किस पर किताब लिखेंगी मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा योग और वर्क आउट को लेकर हमेशा आगे रहती हैं. यही नहीं, वह फिटनेस और हेल्थ से जुड़े कई ब्रांड्स से भी जुड़ी हैं. उनका खुद का योग स्टूडियो भी है, जिसका नाम ‘सर्व योग’ (Sarva Yoga) है. ऐसे में एक्ट्रेस का मोटिव लोगों को फिट रखना है और इसीलिए वह फिटनेस व हेल्थ को लेकर किताब लिखेंगी. क्या खाना चाहिए? डाइट क्या होनी चाहिए? समय पर योग और खाने पर ध्यान देने जैसे कई सवालों के जवाब मलाइका अरोड़ा अपनी किताब में लिखेंगी.
आपको बता दें कि, मलाइका अरोड़ा ने साल 2021 में अपनी डिलीवरी-ओनली फूड सर्विस ‘न्यूड बाउल्स’ को भी लॉन्च किया था, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक लोगों के लिए एक मेनू तैयार किया था. एक्ट्रेस एक बेटे अरहान खान की मां हैं, लेकिन वह अपनी फिटनेस और खूबसूरती से यंग एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं.
यह भी पढ़ें
ऐसी आलशीन जिंदगी जीते थे 'अनोखे लाल सक्सेना', 50 लाख की नौकरी छोड़ आज निभा रहे पागल का किरदार!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)