नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिजी रहती हैं. इन दिनों मलाइका करण जौहर और किरण खेर के साथ टेलीविजन रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के आठवें सीजन को जज कर रही हैं. इस शो का एक वीडियो मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में मलाइका पर एक जादूगर जादू करते दिखाई दे रहे है. इस जादूगर के टैलेंट ने मलाइका और बाकी जजो समेत सभी हैरान हो गए.
इस वीडियो की बात करें तो इसमें एक जादूगर मलाइका के सिर पर सॉफ्ट ड्रिंक से भरा डिस्पोजेबल कप पलटने को कहते हैं. डरी-सहमी मलाइका ऐसा करती हैं, लेकिन जैसे ही वह कप अपने सिर पर पलटती हैं, उसके अंदर रखी सॉफ्ट ड्रिंक गायब हो जाती है. ऐसा होने पर मलाइका चौंक जाती हैं और जादूगर को गले लगा लेती हैं.
सोशल मीडिया पर मलाइका के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. मलाइका के फैंस इस वीडियो पर बेहिसाब लाइक कर रहे हैं साथ ही इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं. इससे पहले भी मलाइका ने शो का एक प्रोमो वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया था ये वीडियो चदीपक कलाल का था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दीपक ने जजों को किस तरह परेशान कर दिया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मलाइका इन दिनो इस रियलिटी शो को जज रही हैं इसके साथ ही वो आखिरी बार फिल्म 'पटाखा' के आइट सॉन्ग 'हैलो हैलो' में दिखाई दी थीं. मलाइका अक्सर ही स्टार पार्टीज और अपने गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती दिखाई देती हैं. मलाइका फैशन इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ही वो रैम्प पर और ब्यूटी पिजेंट शोज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती हैं.