Farah Khan Birthday: फराह खान और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की बेस्टफ्रेंड हैं. दोनों अक्सर साथ में मस्ती करती हुई नजर आती हैं. इतना ही नहीं दोनों साथ में कई रियलिटी शो जज कर चुकी हैं. दोनों की सेट से मस्ती करते हुए कई बार फोटोज भी वायरल हुए हैं. आज फराह खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. फराह आज 60 साल की हो गई हैं. फराह के बर्थडे पर मलाइका ने खास पोस्ट शेयर किया है.
फराह खान बॉलीवुड की बेस्ट कोरियोग्राफर के साथ डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है. फराह 60 साल की हो गई हैं उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता है. उन्होंने खुद को मेंटेन करके रखा हुआ है. बर्थडे पर फराह को मलाइका ने सीनियर सिटीजन भी कह डाला है.
मलाइका ने शेयर किया खास पोस्ट
मलाइका ने सोशल मीडिया पर फराह के साथ कई फोटोज शेयर की हैं. जिसमें दोनों पोज देती नजर आ रही हैं. एक फोटो में मलाइका फराह को किस कर रही हैं. मलाइका ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मेरी कमीनी...तुम अब ऑफिशियली सीनियर सिटीजन हो. हैप्पी बर्थडे फराह खान, सेक्सी एट 60.
फराह को फैंस ने किया बर्थडे विश
मलाइका के पोस्ट पर कमेंट करके फैंस फराह को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे फराह मैम. अल्ला ब्लेस यू. एक ने लिखा- प्यारी मल्ला तुम भी 9 साल बाद सीनियर सिटीजन बन जाओगी. मलाइका का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इसपर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो फराह खान जल्द ही सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आने वाली हैं. वो शेफ विकास खन्ना और रणवीर बराड़ के साथ शो को जज करती नजर आएंगी. शो का प्रोमो सामने आ गया है. जिसमें फराह खान टीवी सेलेब्स के साथ मस्ती करती हुई भी नजर आ रही हैं.