अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा अब साथ नहीं हैं. दोनों ने शादी के करीब 18 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया. अब दोनों का तलाक हो गया है और दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. लेकिन कहते हैं न कि पति-पत्नी का रिश्ता कुछ ऐसा होता है कि वो बंधन इतनी आसानी से नहीं टूटता.


पिंक विला से बात करते हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा कि सभी विवादों और मतभेदों के बाद भी अरबाज परिवार जैसे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वो उनके बेटे के पिता हैं इस बात को कभी नकारा नहीं जा सकता.


मलाइका ने कहा, ''रिश्ते एक रात में नहीं बन जाते, ये वक्त के साथ बनते हैं. अरबाज वो नहीं हैं जिन्हें हम जानते हैं वो बच्चों के जैसे हैं . वो परिवार हैं. '' साथ ही अर्जुन कपूर को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो दोनों बिल्कुल अलग हैं. आपको बता दें कि इन दिनों मलाइका और अर्जुन कपूर दोनों अपने रिश्ते को लेकर खासा ओपन हैं और अक्सर साथ में वक्त बिताते नजर आते हैं.





इन दिनों मलाइका और अर्जुन साथ में छुट्टियां मना रहे हैं और इस दौरान की कई तस्वीरें सामने भी आई हैं.  दोनों ने एक ही जगह की तस्वीरें शेयर की हैं. मलाइका ने लेक के पास खड़े हुए ये तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के कैप्शन में मलाइका ने लिखा, "रुकें, परछाई देखें और शुक्रिया अदा करें." इसी लेक के पास खड़े होकर तस्वीर क्लिक की और मलाइका से मिलता जुलता ही कैप्शन लिखा. अर्जुन ने लिखा, ''सीधे खड़े रहो, एक पल लो और शुक्रिया अदा करो.''





आपको बता दें कि दोनों में अर्जुन कपूर के बर्थडे पर अपने रिलेशन को सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए ऑफिशियल किया था. अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद से ही दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे को लेकर अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं.