Gul Makai Song: नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई पर बनीं फिल्म 'गुल मकई' का गाना 'किताबे वापस दे दो' रिलीज कर दिया गया है. गाना का म्यूजिक और बोल दिल को छू लेने वाले हैं. इस गाने में एक कहानी पूरी तरह से समझ आ रही है. गाने में देखा जा सकता है कि कैसे आतंकी अपने बेतुके फरमान सुनाते हैं और जिन्हे ना मानना का विकल्प किसी के पास नहीं होता है. गाने में देखा जा सकता है कि कैसे आतंकी लड़कियों के शिक्षा के सख्त खिलाफ हैं और कैसे अपना बचपन, खेल खिलौने और खाना-पीना सब दांव पर लगाकर लड़कियां पढ़ाई के लिए संघर्ष करती हैं.


इतना ही नहीं गाने के अंत में ये भी साफ होता है कि आतंकि लड़कियों की ही शिक्षा के क्यों खिलाफ हैं. क्योंकि एक लड़की पढ़ने के बाद अपने पूरे परिवार को पढ़ा लेती है इसलिए आतंकियों के मंसूबे हैं कि ना लड़की पढ़ेगी और ना है परिवार. गाना फिल्म में मलाला का किरदार निभा रही रीम शेख के ईर्द-गिर्द घूमता है.


यहां सुनिए पूरा गाना:



आपको बता दें कि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कश्मीर में हुई है. फिल्म को अमजद खान डायरेक्ट कर रहे हैं साथ ही इसे संजय सिंगला इस फिल्म तो प्रोड्यूसर कर रहे हैं. इस फिल्म में रीम शेख मलाला का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी, दिव्या दत्ता, अतुल कुलकर्णी, मुकेश ऋषि और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं. ये फिल्म 31 जनवरी, 2020 को रिलीज हो रही है. बता दें कि दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की ये आखिरी रिलीज होने वाली फिल्म होगी.


फिल्म में मलाला के साहसी सफर और उनके संघर्ष का वर्णन किया गया है. स्वात घाटी से शुरू होकर सभी को मुफ्त में शिक्षा देने की राह पर उनके चैंपियन बनने तक की कहानी को इसमें बयां किया गया है. जनवरी में, लंदन में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित एक खास कार्यक्रम में यह फिल्म दिखाई गई थी, जिसमें देश-विदेश के 450 गणमान्य हस्तियों ने हिस्सा लिया था. इनमें पाकिस्तान व भारत के उच्च आयोग के प्रतिनिधि, ब्रिटिश कार्यकर्ता एवं संयुक्त राष्ट्र व आईआईएमएसएएम (कुपोषण के खिलाफ माइक्रो-आल्गी स्पिरुलिना के इस्तेमाल के लिए एक अंतरसरकारी संस्था) के सदस्य भी शामिल थे.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड