ZERO MOVIE: शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. रिलीज के बाद से ही इस फिल्म की हर तरफ चर्चा है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस इस फिल्म को लेकर लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. अब नोबल प्राइज विनर मलाला युसुफ़ज़ई ने इस फिल्म को देखने के बाद अपना रिएक्शन दिया है. मलाला ने इस फिल्म को बहुत ही शानदार बताया है.
फिल्म क्रिटिक फरिदून सहरियार ने सोशल मीडिया पर मलाला की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वो कह रही हैं, ''हैलो शाहरुख खान, आपकी फिल्म बहुत अच्छी है, इंटरटेनिंग है. मेरी पूरी फैमिली ने इसे काफी पसंद किया है. मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. आपसे ट्विटर पर चैट करके अच्छा लगा. मुझे उम्मीद है कि जब कभी आप यूके आएंगे तो आपसे मुलाकात होगी. इस फिल्म के लिए आपको बहुत-बहुत शुक्रिया. आप शानदार लगे हैं.''
'ज़ीरो' फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. इसमें शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं. ये तीनों सितारे इससे पहले 2012 में आई फिल्म 'जब तक है जान' में दिखाई दिए थे.
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को 2.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''हिमांश कोहली की स्टोरी और आनंद एल रॉय का डायरेक्शन ये दोनों जब साथ मिलते हैं तो 'तनु वेड्स मनु' सीरिज और 'रांझणा' जैसी फिल्में बनती है. इन फिल्मों में कहानी के साथ-साथ कुछ नयापन होता है. लेकिन ये जोड़ी अपना कमाल नहीं दिखा पाई है. सारे एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग के बावजूद कहानी ऐसी बुनी गई है कि वो बोझिल लगने लगती है. फिल्म का फर्स्ट पार्ट बहुत ही इंटरटेनिंग और जबरदस्त है. इसके डायलॉग्स अच्छे हैं, जिस तरीके से कहानी को प्रेजेंट किया गया है उसमें ह्यूमर है और देखने में मजा आता है. लेकिन सेकेंड हाफ में जैसे ही फिल्म मुंबई से होते हुए अमेरिका पहुंचती है उसके बाद तो फिल्म में इतना कुछ होता है कि इंटररेस्ट ही खत्म हो जाता है. कहानी बिखरती हुई चली जाती है.'' पढ़ें रिव्यू- Zero Movie Review