फिल्म ‘मलंग’ से रिलीज हुआ दिशा पटानी, अनिल कपूर का फर्स्ट लुक, आप भी देखें
दिशा पटानी इस पोस्टर में प्यार भरे अंदाज में दिखाई दे रही हैं. फिल्म के पोस्टर शेयर करते हुए दिशा पटानी लिखती हैं कि मैं प्यार में हूं, जिंदगी को एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक जीने की कोशिश कर रही हूं.
![फिल्म ‘मलंग’ से रिलीज हुआ दिशा पटानी, अनिल कपूर का फर्स्ट लुक, आप भी देखें Malang First Look Posters Out Aditya Roy Disha Patani Anil Kapoor Upcoming Movie Malang First Look Poster Released फिल्म ‘मलंग’ से रिलीज हुआ दिशा पटानी, अनिल कपूर का फर्स्ट लुक, आप भी देखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/03203949/malang-poster.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म 'मलंग' का पोस्टर रिलीज हो चुका है जिसमें आदित्य रॉय कपूर का फर्स्ट लुक देखने को मिला था और अब दिशा पटानी और अनिल कपूर का भी फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. मलंग 2020 की बड़ी फिल्मों में से एक है और अपने फर्स्ट लुक रिलीज से ही सुर्खियां बटोर रही है.
दिशा पटानी इस पोस्टर में प्यार भरे अंदाज में दिखाई दे रही हैं. फिल्म के पोस्टर शेयर करते हुए दिशा पटानी लिखती हैं कि मैं प्यार में हूं, जिंदगी को एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक जीने की कोशिश कर रही हूं. जबकि पोस्टर में नजर आ रहे अनिल कपूर हाथ में पिस्तौल है और वो एक गैंगस्टर के रूप में नजर आ रहे हैं.
अनिल कपूर फिल्म ‘मलंग’ के पोस्टर पर लिखते हैं कि भगवान के हाथ में आपकी जिंदगी है और पिस्तौल अनिल कपूर के हाथ में है. मलंग को डायरेक्ट मोहित सूरी ने किया है. टी-सीरीज़ के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित, इस फिल्म को 7 फरवरी 2020 में रिलीज किया जायेगा, जबकि 6 जनवरी को इसका ट्रेलर सामने आएगा. इस फिल्म में कुणाल खेमू भी नजर आने वाले हैं.
अंडर वॉटर किसिंग सीन
फिल्म ‘मलंग’ के लिए स्टार कास्ट खूब मेहनत कर रहे हैं. पिछले दिनों दोनों एक अंडर वॉटर किसिंग सीन के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक सीन के लिए दिशा और आदित्य को एक मिनट तक पानी के अंदर रहना था, इसलिए उनकी ये ट्रेनिंग पानी के अंदर रहने की क्षमता पर थी. लेकिन इस सीन को एक टेक में शूट करना बेहद मुश्किल था क्योंकि आदित्य और दिशा को अपने सांस लेने के पैटर्न में पूरा बदलाव करना था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)