Mammootty Cancer False Claim: फर्जी है मलयालम एक्टर ममूटी के कैंसर की खबर, टीम ने बताया सच
Mammootty Cancer False Claim: सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं कि मलयालम एक्टर ममूटी को कैंसर है. हालांकि, उनकी टीम की तरफ से इस खबर का खंडन किया गया है.

Malayalam Actor Mammootty: मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले अभिनेता और एक्टर दुलकर सलमान के पिता ममूटी को स्टेज 3 कैंसर से ग्रस्त होने और चेन्नई के एक अस्पताल में गंभीर हालत में उनके भर्ती होने की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इस खबर को लेकर जब एबीपी न्यूज ने पिछली तीन फिल्मों से मम्मूटी के लिए काम कर रहे उनके पीआरओ से संपर्क साधा तो उन्होंने इस खबर को पूरी तरह से फर्जी करार दिया.
ममूटी रख रहे हैं रोजा
पीआरओ ने एबीपी न्यूज से कहा कि ममूटी पिछले कुछ दिनों से अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और शेड्यूल ब्रेक के चलते वो इन दिनों चेन्नई में परिवार वालों के साथ छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं और साथ ही रमजान होने के चलते वो फास्टिंग भी कर रहे हैं.
ममूटी जल्द शुरू करेंगे आगामी फिल्मों की शूटिंग
उन्होंने एबीपी न्यूज को फोन पर जानकारी देते हुए आगे कहा कि ब्रेक खत्म होने के बाद वो मोहनलाल के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर देंगे.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा वायरल
रेडिट पर एक यूजर ने पोस्ट कर दावा किया कि ममूटी को कोलन कैंसर है और ये शुरुआती स्टेज पर है. हालांकि, इसमें ये भी बताया गया कि इसका इलाज उपलब्ध है. इस पर कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन पर जाकर अपनी-अपनी चिंताएं जताई. तो वहीं कुछ ने ये सवाल भी उठाया कि ये खबर कहीं फर्जी तो नहीं है.
ममूटी का वर्कफ्रंट
ममूटी के वर्कफ्रंट की बात करें तो ब्रह्मयुगम एक्टर जल्द ही मोहनलाल के साथ MMMN (संभावित नाम) में दिखेंगे. इस फिल्म में नयनतारा और फहाद फासिल के भी होने की खबरें आई हैं. हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. वहीं उनके पीआरओ ने बताया है कि वो जल्द ही 3 फिल्मों में दिखेंगे.
और पढ़ें: भूत-पिशाच और डायनों पर बनी इन 5 बॉलीवुड फिल्मों को अकेले मत ही देखिएगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

