तिरुवनंतपुरम: हिमाचल में भारी बारिश और लैंड स्लाइट के चलते केरल की शीर्ष अभिनेत्री मंजू वारियर और मलयालम फिल्म 'काइतेम' की उनकी टीम के 30 सदस्य एक गांव में फंस गए हैं. विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने मामले को लेकर पहले ही हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात कर ली है.

अभिनेता दिलीप की पहली पत्नी मंजू वारियर निर्देशक सनल कुमार शशिधरन और टीम के अन्य सदस्यों के साथ दो सप्ताह से अधिक समय से हिमाचल प्रदेश में शूटिंग कर रही थीं.

खबरों के अनुसार, वे चटरू गांव में सोमवार को ही फंसे. इसकी जानकारी अभिनेत्री ने अपने भाई को सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर के दी.

माधु वारियर ने मीडिया से कहा, "कल उसने मुझे कॉल की और बताया कि वे लोग फंसे हुए हैं. जिस क्षेत्र में वे फंसे हैं, वहां कोई कनेक्टिविटी नहीं है. कॉल में कुछ देर के लिए ही बात हो पाई."

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मंजू सहित पूरी टीम को उस जगह से रेस्क्यू करके सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया है.

सास बहू और साजिश: देखिए फुल एपिसोड । 20 अगस्त 2019