मलयालम अभिनेत्री सरन्या शशी का 35 साल की उम्र में निधन, 10 साल से लड़ रही थी ब्रेन ट्यूमर से
मलयाली अभिनेत्री सरन्या शशी का सोमवार को लंबी बिमारी के बाद एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. वह बीते लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं.
लोकप्रिय मलयालम फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री सरन्या शशी का सोमवार को तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण उन्हें कई प्रकार की समस्या हो गई थी. वह 35 वर्ष की थी. बताया जा रहा है कि वह कई सालों से ब्रेन ट्यूमर से भी पीड़ित थीं. जिसकी कई बार सर्जरी भी की गई थी.
कोरोना के बाद बिगड़ी हालत
बताया जा रहा है कि सरन्या को मई में कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि कुछ सप्ताह बाद उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन निमोनिया और सांस की अन्य समस्याओं के कारण उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा. पिछले कुछ हफ्तों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी.
लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से थी परेशान
सरन्या को 2012 में ब्रेन ट्यूमर के रूप में पता चला था. हालांकि इस स्थिति ने उनके करियर को बर्बाद कर दिया, लेकिन उन्होंने अपनी मानसिक शक्ति को बढ़ाते हुए कैंसर से बचे लोगों के लिए एक रोल मॉडल के रूप में काम किया. वहीं लॉकडाउन के दौरान, उन्होंने एक YouTube चैनल शुरू किया था. सरन्या जब वित्तीय संकट से जूझ रही थी तो उनके दोस्तों ने पैसे इक्ट्ठा कर उनकी इलाज में मदद की थी.
सीएम पिनाराई विजयन ने भी जताया शोक
सरन्या शशी केरल के कन्नूर जिले की रहने वाली थी. उन्होंने कुछ मलयाली फिल्मों में भी काम किया था. जिसमें छोटा मुंबई, थलप्पावु, बॉम्बे 12 मार्च और कूटुकरी, अवकाशिकल, हरिचंदनम, मलखमार और रहस्यम जैसे टीवी धारावाहिक शामिल हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में सरन्या शशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
Jeh Ali Khan नहीं, Kareena Kapoor और Saif Ali Khan ने दूसरे बेटे का नाम रखा है Jehangir