Maldives Vs Lakshadweep Row: मालदीव विवाद को लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी पीएम मोदी का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. कई सेलेब्स ने इस मामले पर अपनी राय दी है साथ ही अब कई सितारे मालदीव को बायकॉट कर वेकेशन के लिए लक्षद्वीप जाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं. इन सबके बीच मालदीव वर्सेस लक्षद्वीप विवाद पर बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भी अपनी राय रखी है.
पंकज त्रिपाठी ने मालदीव वर्सेस लक्षद्वीप विवाद पर रखी अपनी राय
न्यूज18 को दिए इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने मालदीव वर्सेस लक्षद्वीप विवाद पर अपनी राय रखी. दरअसल उनसे मालदीव की यात्रा को लेकर सवाल किया गया था इस पर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि लोग अक्सर सोशल मीडिया पर दिखावा करने के लिए मालदीव को चुनते हैं. इसके बाद उन्होंने भारत के भीतर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अपना सपोर्ट दिया और साथ ही पंकज ने लक्षद्वीप या अयोध्या जानें की पैरवी भी की. उन्होंने अपने बच्चों को देश के भीतर विभिन्न स्थलों की खोज करने के लिए भी प्रोत्साहित किया.
इस बीच, मैं अटल हूं के निर्देशक और निर्माता राजीव जाधव और विनोद भानुशाली ने मालदीव में शूटिंग करने या वहां जाने से इनकार कर दिया है
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे जाएंगें पंकज त्रिपाठी?
वहीं अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर पंकज ने खुलासा किया कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है. उन्होंने मौजूदा भीड़ को लेकर भी काफी चिंता जाहिर की. इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी ने बाद में अपने परिवार के साथ राम मंदिर के दर्शन करने की इच्छा जताई है. भले ही वह 22 जनवरी को भव्य अभिषेक कार्यक्रम में आमंत्रित हस्तियों में से नहीं हैं.
पंकज त्रिपाठी वर्क फ्रंट
पंकज त्रिपाठी के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल एक्टर की दो फिल्में ओएमजी 2 और फुकरे 3 रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. वहीं ओटीटी पर भी एक्टर ने कड़क सिंह से काफी तारीफ बटोरी. वहीं पंकज इन दिनों अपनी अपनी आगामी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को प्रमोट कर रहे हैं. इस फिल्म में पंकज ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है. ये फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.