नई दिल्ली: सोशल मीडिया सेंसेशन और कॉमेडियन मल्लिका दुआ के पिता पर लगे यौन शोषण के आरोप पर अब सामने आईं हैं. मल्लिका दुआ ने साफ शब्दों में कहा कि अगर उनके पिता इन आरोपों में दोषी पाए जाते हैं तो वो सजा के हकदार हैं. मैं इस मूवमेंट को पूरी तरह से सपोर्ट करती हूं.


मल्लिका दुआ ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, 'निशता जैन, अगर मेरे पिता तुम्हारे द्वारा लगाए गए आरोपों के दोषी पाए जाते हैं तो ये बर्दाश्त के काबिल नहीं है, ये बेहद दर्दनाक है. मैं शुरू से ही इस मूवमेंट के लिए लड़ रही हूं, लेकिन इसमें मेरा नाम घसीटा जाना गलत है.'' मल्लिका ने कहा कि ये मेरे पिता की लड़ाई है मैं उन्हें अकेले ही लड़ने के लिए कहूंगी और मैं उनके साथ खड़ी हूं.





पत्रकार ने लगाए थे आरोप


फिल्ममेकर निशता जैन ने पत्रकार विनोद दुआ पर कई आरोप लगाए थे. निशता ने कहा, ''1989 की बात है जब मैं अपने जन्मदिव वाले दिन एक जॉब इंटरव्यू के लिए गई. मैंने जामिया से ग्रैजुएशन किया था. मैं बेहद एक्साइटेड थी कि मशहूर टीवी शख्सियत मेरा इंटरव्यू करने वाले थे. लेकिन मेरे अंदर जाते ही उन्होंने एक एडल्ट जोक सुनाया जो अश्लील था. जब इंटरव्यू खत्म हुआ तो उन्होंने सैलेरी को लेकर सवाल किया तो मैंने 5000रुपए के लिए कहा, उन्होंने पलट कर कहा क्या औकात है तुम्हारी. मैं इस सब से अंदर से बेहद दुखी थी. इसके बाद मैंने कहीं और जॉब स्टार्ट कर दी. जिसके बारे में इन्हें पता चल गया और ये अपनी SUV जीप में मुझसे मिलने पहुंचे. मुझे कहा गया था ये माफी मांगने वाले हैं लेकिन ऐसा नहीं था. उन्होंने मुझे बार बार अपनी कार में बैठने के लिए कहा और जब मैं बैठ गई तो उन्होंने मेरे गाल सहलाना शुरू कर दिए. मैं किसी तरह कार से बाहर निकली.''



अपने इस पोस्ट में निशता ने मल्लिका दुआ का नाम लेते हुए लिखा, जब अक्षय कुमार वाला वाकया हुआ था तो सबको तो विनोद दुआ का रिएक्शन देखकर मुझे लगा कि इसे अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए.