Mallika Sherawat Unknown Facts: वैसे तो उनका ताल्लुक उस मिट्टी है, जहां की छोरियां खेलकूद में नाम कमाती हैं, लेकिन उन्होंने ग्लैमर के अखाड़े में कदम रखा और हॉट गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं. बात हो रही है मल्लिका शेरावत की, जिन्होंने एक्ट्रेस बनने के लिए अपने पापा के सपने को भी तोड़ दिया था. आज मल्लिका का बर्थडे है. आइए आपको उनकी जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू कराते हैं. 


यह है मल्लिका का असली नाम


24 अक्टूबर 1976 के दिन हरियाणा के हिसार में जन्मी मल्लिका शेरावत अब फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी हॉटनेस की तपिश फैंस अब भी महसूस करते रहते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है. फिल्मी दुनिया में कदम रखते वक्त उन्होंने अपना स्क्रीन नाम मल्लिका रख लिया था. 


पापा का सपना तोड़कर चुनी अपनी राह


अभिनय से मल्लिका को इतनी ज्यादा मोहब्बत थी कि उन्होंने इसके लिए अपने पापा के सपने की भी परवाह नहीं की. दरअसल, मल्लिका के पिता मुकेश लांबा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी बेटी को आईएएस अफसर बनाना चाहते थे, लेकिन मल्लिका की दिलचस्पी एक्टिंग में थी. जब एक्ट्रेस ने उनकी बात नहीं सुनी तो वह नाराज हो गए और उन्होंने मल्लिका से कहा था कि वह अपने नाम से उनका सरनेम लांबा हटा दें. 


ऐसा रहा मल्लिका का करियर


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मल्लिका शेरावत ने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में काम किया, बल्कि अंग्रेजी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया. दरअसल, उन्होंने जेकी चैन के साथ फिल्म द मिथ में काम किया था. बता दें कि मल्लिका ने अपनी जिंदगी का काफी वक्त अमेरिका में भी बिताया था, लेकिन उन्होंने किसी हॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया. गौर करने वाली बात यह है कि मल्लिका को प्ले बॉय मैग्जीन के कवर पेज के फोटोशूट का ऑफर भी मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. दरअसल, मल्लिका को लगता था कि अगर वह इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लेंगी तो फिल्मों में ब्लैकलिस्ट हो सकती हैं. 


इस वजह से खत्म हो गया करियर


मल्लिका शेरावत ने साल 2002 के दौरान फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिए से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनका डेब्यू फिल्म ख्वाहिश से हुआ. वहीं, फिल्म मर्डर ने तो उनको शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. अपने बोल्ड सीन की वजह से वह फिल्मों में छाई रहती थीं. उन्हें कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने का मौका मिला था, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए अपनी फीस दोगुनी कर दी. इसके बाद डायरेक्टर्स ने उनसे किनारा कर लिया.


Kader Khan: कभी 2-3 रुपये की नौकरी करने के लिए भी तैयार थे कादर खान, फिर इंजीनियरिंग के रास्ते निकली एक्टिंग की राह