Mallika Sherawat Birthday Special: लंबे समय तक बॉलीवुड से दूर रहने के बाद मल्लिका शेरावत ने एक बार फिर वापसी की है. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से मल्लिका ने वापसी की है. उनकी रोल की चर्चा भी हो रही है. इस बीच 24 अक्टूबर को उनका जन्मदिन भी है. इस दौरान हम बात करते हैं उनके करियर की, उनकी हिट फिल्मों की. कैसे हिसार जैसे एक छोटे शहर से आने वाली मल्लिका शेरावत ने मुंबई में अपनी एक्टिंग, अदाओं और बोल्ड अंदाज से धमाल मचा दिया था.
हरियाणा के हिसार के गांव में जन्म लेने वाली मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है. उन्होंने 2003 में पहली ख़्वाहिश से बतौर एक्ट्रेस अपनी करियर की बड़े पर्दे पर शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने एक के बाद एक कई किस सीन दिए जिससे वो चर्चा में आ गई थीं. उस दौरान में पर्दे पर लिप किस सीन देना बड़ी बात थी.
मर्डर में इंटीमेट सीन ने दिलाई अलग पहचान
2004 में आई मल्लिका शेरावत की फिल्म मर्डर. इस फिल्म में मल्लिका ने सिमरन का किरदार प्ले किया था. फिल्म में को-एक्टर इमरान हाशमी के साथ उनके कई इंटीमेट सीन थे. इस फिल्म के रिलीज होते ही मल्लिका शेरवात पर सेक्स सिंबल का टैग लग गया. फिल्म में मल्लिका की स्क्रीन प्रजेंस दमदार थी. फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और उनके पास फिल्म ऑफर्स की लाइन लग गई.
63 साल के एक्टर के साथ इंटीमेट सीन शूट करने में हुई दिक्कत
बॉलीवुड में मर्डर के बाद कई फिल्मों में इंटीमेट सीन दे चुकी मल्लिका शेरावत को डर्टी पॉलिटिक्स में शूट के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 2014 में आई इस फिल्म की शूटिंग के बाद मल्लिका शेरावत ने कहा था कि ओम पुरी के साथ इंटीमेट सीन शूट करने के दौरान वो असहज महसूस कर रही थीं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि सीन अच्छे से शूट हो सके इसलिए ओम पुरी ने उनकी मदद करने की कोशिश की, सहज महसूस कराने की कोशिश की.