Arbaaz Khan के साथ Horror फिल्म Rosie में काम करने की खबर को एक्ट्रेस Mallika Sherawat बताया अफवाह कहा, 'ये सच नहीं है'
कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि मल्लिका सेहरावत अभिनेता अरबाज खान के साथ हॉरर फिल्म रोजी में दिखाई देने वाली हैं. लेकिन अब मल्लिका ने इन खबरों से इनकार किया है.
![Arbaaz Khan के साथ Horror फिल्म Rosie में काम करने की खबर को एक्ट्रेस Mallika Sherawat बताया अफवाह कहा, 'ये सच नहीं है' mallika Sherawat denied to working with Aarbaz khan's horror film, called it Rumer Arbaaz Khan के साथ Horror फिल्म Rosie में काम करने की खबर को एक्ट्रेस Mallika Sherawat बताया अफवाह कहा, 'ये सच नहीं है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/0e0d4726962e03e2d71317e68373ae4c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका सेहरावत (Mallika Sherawat ) इन दिनों अपने वेब शो नकाब (Nakaab) को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. इस फिल्म में वो जोहरा मेहरा के किरदार में दिख रही हैं जो काफी अहम किरदार हैं. मल्लिका ने एक लंबे अर्से बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है, कुछ महीनों पहले ही खबर आई कि वो अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ हॉरर फिल्म 'रोजी-द सेफ्रॉन चैप्टर' (Rosie- The Saffron Chapter) में भी दिखाई देंगी, लेकिन अब मल्लिका ने इससे इनकार कर दिया है. हाल ही एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉट बॉय से बात करे हुए मल्लिका ने इस खबर को अफवाह बताया.
दरअसल इस साल शुरुआत से ही इस बात को लेकर चर्चाएं चल रहीं थी कि 'मर्डर' फेम एक्ट्रेस मल्लिका सेहरावत, अरबाज खान के साथ एक हॉरर फिल्म करने को तैयार हो गईं हैं. खुद अरबाज खान ने इसका एलान किया था कि वो हॉरर फिल्म रोजी द सेफ्रॉन चैप्टर के कलाकार में शामिल हो गए हैं, मार्च में अरबाज ने इस फिल्म का टीजर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था.
जिसके साथ उन्होने लिखा कि "मुझे #RosieTheSaffronChapter की कास्ट में एक पुलिसवाले के किरदार में शामिल होकर बहुत खुशी हो रही हैं. @palaktiwarii @mallikasherawat. फाइनल शूट का शेड्यूल जल्द ही शुरू होगा. टीज़र आउट!" लेकिन जब मल्लिका सेहरावत से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, "ये सच नहीं है. ये सिर्फ एक अफवाह हैं. मेरी फिल्म रजत कपूर के साथ है न कि अरबाज के साथ".
रोजी- द सेफ्रॉन चैप्टर एक हॉरर फिल्म है जो सच्ची घटना पर आधारित है. यह रोजी नाम के एक बीपीओ कर्मचारी की कहानी है जो अचानक लापता हो जाती है. इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलत तिवारी डेब्यू करने जा रही हैं . फिल्म को विशाल मिश्रा डायरेक्ट करेंगे. आपको बता दें कि मल्लिका सेहरावत ने हाल ही में वेबसीरीज नकाब के जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया है. ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर देखी जा सकती है. इसमें मल्लिका के साथ गौतम रोडे और ईशा गुप्ता भी हैं.
ये भी पढ़ें-
Kareena Kapoor Khan का Style है बाकी एक्ट्रेस से कुछ इस तरह अलग, देखें ये शानदार तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)