Mallika Sherawat House: फिल्मों से दूर लॉस एंजेलिस में इस आलीशन घर में रहती हैं मल्लिका शेरावत, पूल से लेकर गार्डन तक सब है शानदार
Mallika Sherawat House: बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. वो इंडस्ट्री से दूर सुकून से इस विला में रहती हैं.
![Mallika Sherawat House: फिल्मों से दूर लॉस एंजेलिस में इस आलीशन घर में रहती हैं मल्लिका शेरावत, पूल से लेकर गार्डन तक सब है शानदार Mallika Sherawat House inside photos actress los Angeles home is beautiful see video Mallika Sherawat House: फिल्मों से दूर लॉस एंजेलिस में इस आलीशन घर में रहती हैं मल्लिका शेरावत, पूल से लेकर गार्डन तक सब है शानदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/762baa425929cb9eebe2c61445652d4c1723015889843355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mallika Sherawat House: मल्लिका शेरावत अपनी एक्टिंग की वजह से इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुकी हैं. मल्लिका ने लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. मल्लिका बीते कुछ दिनों से मुंबई में थीं. कई इवेंट्स में भी मल्लिका को स्पॉट किया गया था. पेरिस में वेकेशन मनाकर मल्लिका अपने लॉस एंजेलिस में अपने घर वापस चली गई हैं. उन्होंने अपने सुकून के पल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें वो अपने डॉग के साथ खेलती नजर आ रही हैं.
मल्लिका मर्डर फिल्म में अपने रोल के लिए जानी जाती है. मल्लिका ने अपने पेरिस वेकेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. अब उन्होंने अपने यूएस वाले घर की झलक दिखाई है.
घर पर बिताए खास पल
मल्लिका ने घर के बैकयार्ड की वीडियो शेयर की है जिसमें वो धूप में अपने डॉग के साथ खेल रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए मल्लिका ने लिखा- 'घर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है, लॉस एंजेलिस, मुझे तुम्हारी बहुत याद आई थी.' मल्लिका अपने घर की वीडियो अक्सर शेयर भी करती रहती हैं.
View this post on Instagram
स्वीमिंग पूल और बड़ा गार्डन है
मल्लिका के इस घर को बड़े फ्रेंच दरवाज़ों और विंटेज फ़र्नीचर के साथ हवा, रोशनी और हरियाली लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. घर से सुंदर बगीचा भी दिखता है. कई बार मल्लिका पूल टाइम एंजॉय करते हुए भी वीडियो शेयर करती रहती हैं. कई बार घर के अंदर का भी नजारा मल्लिका दिखा चुकी हैं. उनका घर बेहद खूबसूरत है. फैंस भी वीडियो पर ढेर सारे कमेंट करके उसकी तारीफ करते हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो मल्लिका शेरावत आखिरी बार फिल्म RK/RKay में नजर आईं थीं. ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी. इसके बाद से मल्लिका किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं हैं. वो फिल्मों से दूर सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस से कनेक्टिड रहती हैं.
ये भी पढ़ें: चलती बस में जब इस एक्ट्रेस के साथ शख्स ने की शर्मनाक हरकत, सामने से किए गंदे-गंदे इशारे, फिर हुआ ये...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)