फिल्म मर्डर से इंडस्ट्री में फेम पाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika shehrawat) इन दिनों फिल्मों से दूर है लेकिन लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती है. हाल ही में मल्लिका ने अपने करियर और फैमिली को लेकर खुलकर बात की और बताया कि उनके पिता उन्हें एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहते थे. और ये भी बताया कि क्यों उन्होंने अपने पिता का नाम ठुकराकर अपनी मां का नाम 'शेरावत' अपनाया था.


मल्लिका ने की थी परिवार से बगावत


मल्लिका  भले ही अभी कुछ वक्त से शोबिज से दूर रही हों लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो हमेशा अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि एक्ट्रेस बनने के लिए मल्लिका को अपने परिवार से आपत्तियों का सामना करना पड़ा था. हाल ही में खुलासा करते हुए मल्लिका ने बताया कि, जब पिता ने उनके सपने का विरोध किया था तो उन्होंने पिता के नाम को ठुकरा कर अपनी मां का नाम शेरावत अपनाया और अपने सपनों को पूरा करने लिए मुंबई आ गई.


एक्ट्रेस बनने के लिए ठुकराया पिता का नाम


मल्लिका ने कहा कि अभिनेत्री बनने के उनके फैसले से उनका परिवार स्तब्ध था. उसके पिता ने इसका कड़ा विरोध किया और कहा कि वो परिवार के नाम को बर्बाद कर देगी. मल्लिका को अपने पिता की इन बातों से बहुत दुख पहुंचा और उन्होंने फैसला किया कि वो अपने पिता के नाम को अब कभी अपने नाम के पीछे नहीं लगाएंगी.


पिता की इस बात से दुखी थी मल्लिका


बॉलीवुड बबल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, ये पितृसत्ता के खिलाफ मेरा विद्रोह था क्योंकि मेरे पिता ने कहा, ये फिल्मो में जाएगी, परिवार का नाम खराब करेगा, मैं तेरे को अस्वीकार करता हूं. मैंने कहा, मैं आपका नाम ही अस्वीकार करता हू. आप मेरे पिता हो, मैं आपका सम्मान करती हूं, आपसे प्यार करती हूं, लेकिन अब  मैं अपनी मां का नाम ही मेरे नाम के पीछे यूज करुंगी.


वर्कफ्रंट की बात करें तो मल्लिका एक वेब सीरीज में प्रभावशाली टीवी निर्माता जोहरा मेहरा की भूमिका निभाती नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें-


Bigg boss 15: Rubina Dilaik के हिट शो Shakti का ये साथी कलाकार करेगा घर में एंट्री, ये सेलेब्स बनने जा रहे हैं घर के सदस्य


Bharti Singh Weight Loss: कॉमेडियन Bharti Singh ने 15 किलो वजन कम करने पर खोला 'फिटनेस का राज़', सुनकर लोगों की हंसी छूट गई