Mallika Sherawat On Casting Couch: बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) अपनी हर बात बेबाकी से रखती हैं. मल्लिका कई मौके पर स्वीकार कर चुकी हैं कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच है और इसकी वजह से उनके करियर पर बड़ा असर पड़ा है. मल्लिका शेरावत ने एक बार खुलासा किया था कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है क्योंकि वह उन्होंने उनके साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं किया. 


ए-लिस्टर्स एक्टर्स नहीं करते मेरे साथ काम


हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल खोल दी थी. उन्होंने कहा, 'सभी ए-लिस्टर्स एक्टर्स ने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया क्योंकि मैंने कॉम्प्रोमाइज नहीं किया. ये बहुत सिंपल है. वे ऐसी एक्ट्रेसेस को पसंद करते हैं, जो उनके कंट्रोल में रहती हैं. उनके साथ कॉम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार रहें, लेकिन मैं वैसी नहीं हैं. मेरी पर्सलैनिलिटी ऐसी नहीं है'.


हीरो की बात ना मानने पर फिल्म से कर दिया जाता है बाहर


जब मल्लिका शेरावत से कॉम्प्रोमाइज का मतलब पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बैठ जाओ, खड़ी हो जाओ. अगर आपको 3 बजे रात को हीरो कॉल करके कहता है कि मेरे घर आ जाओ, तो आपको जाना पड़ेगा. अगर आप नहीं जाते हैं, तो फिर समझ लो कि आप फिल्म से बाहर हैं. मल्लिका शेरावत ने आगे बताया कि मैं हरियाणा से हूं. मुझे मर्डर में काम करने का मौका मिला जो बहुत पॉपुलर हुई इसके बाद जैकी चैन ने मुझे अपनी फिल्म द मिथ में कास्ट किया. 


मैंने अपना बेस्ट किया


कम फिल्में करने के सवाल पर मल्लिका शेरावत ने बताया कि मैं अपना बेस्ट करने की पूरी कोशिश की. मैंने अच्छे रोल पाने की कोशिश की. मैं कुछ गलतियां की है, जैसा हम सभी करते हैं.  कुछ रोल अच्छे थे और कुछ बुरे. ये एक्टर्स की जर्नी का हिस्सा है, लेकिन कुल मिलाकर ये बहुत शानदार रहा. मालूम हो कि मल्लिका शेरावत इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें द मिथ (2005), हिस (2010), पॉलिटिक्स ऑफ लव (2011) और टाइम रैडर्स  (2016) शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें- Leander Paes ने Sanjay Dutt की एक्स-वाइफ को दिया था धोखा, अब खर्च के लिए कोर्ट के चक्कर काट रहीं रिया पिल्लै