कास्टिंग काउच पर Mallika Sherawat का बड़ा खुलासा, मेल एक्टर्स को लेकर कही शॉकिंग बात
Mallika Sherawat On Casting Couch: अपने बोल्ड अंदाज और बेबाकी के लिए मशहूर अदाकारा मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) कई बार ‘कास्टिंग काउच’ (Casting Couch) पर अपनी राय दे चुकी हैं.
Mallika Sherawat On Casting Couch: अपने बोल्ड अंदाज और बेबाकी के लिए मशहूर अदाकारा मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) कई बार ‘कास्टिंग काउच’ (Casting Couch) पर अपनी राय दे चुकी हैं. खुद के अनुभवों को साझा कर चुकी हैं. एक बार फिर मल्लिका शेरावत ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मल्लिका ने एक इंटरव्यू में ये स्वीकार किया कि कास्टिंग काउच ने उनके करियर को प्रभावित किया है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक मल्लिका कहती हैं कि सभी 'A' लिस्ट अभिनेताओं ने मेरे साथ काम करने से इंकार कर दिया था क्योंकि मैंने समझौता करने से इंकार कर दिया था. अदाकारा कहती हैं कि बहुत साफ है कि वे ऐसी अभिनेत्रियों को पसंद करते हैं जो उनके साथ समझौता करने को तैयार रहती हैं. मैं उनमें से नहीं हूं. मेरा व्यक्तित्व वैसा नहीं है. मैं खुद को किसी को सौंपना नहीं चाहती.
समझौता से क्या मलतब है ये समझाते हुए मल्लिका आगे बताती हैं कि जब वो कहे बैठो, जब वो कहें खड़े हो जाओ. अगर हीरो तुम्हें सुबह के तीन बजे अपने घर पर बुलाए तो आपको जाना होगा. अगर आप उस ग्रुप में नहीं हैं, आप उसके साथ फिल्म कर रहे हैं और उसके बुलाने पर जाने से मना कर देते हैं तो आपको उस फिल्म से निकाल दिया जाएगा.
गौरतलब है कि मल्लिका शेरावत ने 2004 में मर्डर फिल्म से सुर्खियां बटोरी थीं लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने हिंदी फिल्में करना कम कर दिया, जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो शेरावत ने कहा कि मैंने अपना बेस्ट दिया. मैंने अच्छे रोल तलाशने की कोशिश की. मैंने कुछ गलतियां भी की जैसा कि हम सब करते हैं. कुछ रोल अच्छे मिले कुछ उतने अच्छे नहीं थे. ये सब एक एक्टर की यात्रा का हिस्सा है लेकिन कुल मिलाकर सफर शानदार रहा.
मल्लिका बताती हैं कि मैं हरियाणा से हूं. मैंने मर्डर की जो काफी पॉपुलर हुई. इस कारण से जैकी चैन ने मुझे अपनी फिल्म में कास्ट किया. मैं अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा से दो बार मिली. उन्होंने मेरी तारीफ की. सिनेमा के करीब दो दशक के सफर में मिलने वाले अवसरों से मैं खुश हूं.
आपको बता दें कि मलाइका ने अपने करियर की शुरूआत 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से की थी. फिल्म में हालांकि उनका गेस्ट अपीयरेंस था. इसके बाद एक्ट्रेस ने ख्वाहिश और किस किस की किस्मत में काम लिया लेकिन मल्लिका को पहचान मिली 2004 में आई 'मर्डर' से. 2005 में मल्लिका ने 'द मिथ', 2010 में 'हिस्स', 2011 में 'पॉलिटिक्स ऑफ द लव', 2016 में 'टाइम राइडर्स' जैसी फिल्में दी. मल्लिका ने एक लंबे अर्से बाद राजत कपूर के निर्देशन में बनी 'RK/RKAY' में गुलाबों की भूमिका में नजर आई. फिल्म में गुलाबो किरदार को काफी पसंद किया गया है.
Divyanka Tripathi और Sharad Malhotra के बीच था बेशुमार प्यार, फिर भी रिश्ते का हुआ दर्दनाक अंत