Mallika Sherawat On Comeback: 7 साल बाद कमबैक पर मल्लिका शेरावत ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया करारा जवाब
Mallika Sherawat RK-RKAY: एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत 7 साल के बाद फिल्म आरके-आरके के जरिए बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं.
![Mallika Sherawat On Comeback: 7 साल बाद कमबैक पर मल्लिका शेरावत ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया करारा जवाब Mallika Sherawat spoke about her bollywood comeback after 7 years Mallika Sherawat On Comeback: 7 साल बाद कमबैक पर मल्लिका शेरावत ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया करारा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/4d9ca279b418d7077c40a52aba0916e21658415724_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mallika Sherawat On Bollywood Comeback: हिंदी सिनेमा के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने वालीं एक्ट्रेस मल्लिका (Mallika Sherawat) शेरावत जल्द ही कमबैक करने वाली हैं. दरअसल फिल्म आरके/आरके (RK-RKAY) के माध्यम से मल्लिका बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. ऐसे में 7 साल तक कोई फिल्म ने करने पर लोगों के निशाने पर रहीं मल्लिका ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
कमबैक पर बोलीं मल्लिका शेरावत
गौरतलब है कि आखिरी बार मल्लिका शेरावत साल 2015 में बॉलीवुड फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में नजर आई थीं. ऐसे अब मल्लिका शेरावत मशहूर हिंदी फिल्म कलाकार रजत कपूर की अकमिंग फिल्म आरके-आरके के जरिए कमबैक करने जा रही हैं. हाल ही में मल्लिका शेरावत ने अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक मीडिया इंटरव्यू में खुलकर बातचीत की है. मल्लिका ने उन आलोचकों को जवाब दिया, जो उनका फिल्मी करियर खत्म मान रहे थे. मल्लिका शेरावत के मुताबिक- ''लोग क्या सोचते हैं, ये उनका निजी फैसला. मैं हमेशा अपनी मर्जी से जिंदगी जीती हैं. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता की लोग क्या कहेंगे और क्या सोचेंगे. मैं अपनी मर्जी की मालिक हूं.''
इस दिन रिलीज होगी आरके-आरके
दरअसल मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) की कमबैक फिल्म आरके-आरके इस सप्ताह 22 जुलाई को रिलीज होनी है. मल्लिका शेरावत के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड कलाकार रजत कपूर, रणवीर शोरे, कुब्रा सेत और मनु ऋषि चड्ढा जैसे दिग्गज शामिल हैं. इस फिल्म में मल्लिका शेरावत के किरदार का नाम गुलाबों और नेहा दिखाया गया है. ऐसे में आरके-आरके (RK-RKAY) फिल्म मल्लिका शेरावत के फैन्स के लिए उनकी कमबैक की गुड न्यूज लाई है.
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं Urfi Javed, अब किया हैरान करने वाला खुलासा
Liger Trailer: विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री, ट्रेलर में दिखा जबरदस्त एक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)