बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने 2007 में आई फिल्म वेलकम (Welcome) में अक्षय कुमार, अनिल कपूर और नाना पाटेकर के साथ एक बेहतरीन भूमिका निभाई थी.वहीं अब मल्लिका ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्म के सीक्वेल वेलकम बैक (Welcome Back) को लेकर एक खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि, उन्हें 2015 की वेलकम बैक के लिए कास्ट नहीं किया गया, फिल्म के डायरेक्टर ने इसमें अपनी गर्लफ्रेंड को रोल दिया था.  


वेलकम बैक में डायरेक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड को दिया रोल


दरअसल इटंरव्यू में जब मल्लिका से वेलकम फ्रैंचाइज़ी की फिल्म में काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वेलकम का अब कोई और सीक्वल बनेगा तो डायरेक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को ही उसमें रोल देगा. क्योंकि वेलकम 2 जब बनी थी तो उसमें भी डायरेक्टर ने मुझे कास्ट ना कर अपनी गर्लफ्रेंड को फिल्म में लिया था, तो अब मैं क्या करुं.



बॉलीवुड में मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है


उन्होंने आगे कहा कि, ये सच है, जब वो सीक्वल बनाते हैं, तो डायरेक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को कास्ट करते हैं, और हीरो अपनी गर्लफ्रेंड को, तो फिर मैं क्या करूँ? बॉलीवुड में मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है, मैं कभी किसी एक्टर, निर्देशक के साथ नहीं रही. ऐसे में अगर किसी को लगता है कि, मैं आपके प्रोजेक्ट के लायक हूं तो मैं इसका हिस्सा बनना पसंद करूंगी. लेकिन अगर कोई निर्देशक या निर्माता या एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को कास्ट करना चाहते हैं तो ये उनकी पसंद है. मैं क्या कर सकती हूं.



आखिरी बार इस वेब सीरीज में नजर आईं थी मल्लिका


बता दें कि मल्लिका शेरावत को प्यार के साइड इफेक्ट्स, डरना जरूरी है और डबल धमाल जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाना जाता है. उन्होंने बू सबकी फटेगी नाम की एक वेब सीरीज भी की थी. इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल फिल्मों में जैकी चैन की द मिथ, विलियम डियर की 2011 की फिल्म पॉलिटिक्स ऑफ लव भी की है. वो आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'नाकाब' में नजर आई थीं.


ये भी पढ़ें-


Sonu Sood Income Tax: सोनू सूद के घर खत्म हुआ इनकम टैक्स सर्वे, हाथ में कुछ बैग लेकर घर से निकले अधिकारी


Raj Kundra Case: पति Raj Kundra के काम को लेकर Shilpa Shetty ने किया खुलासा, कही ये बड़ी बात