बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने हाल ही में कहा कि ‘मीटू अभियान’ ने उत्पीड़न पर बात करने के लिए एक जगह तैयार की है और अब फिल्म उद्योग में इस तरह की घटनाओं को दबाया जाना मुश्किल है.


उन्होंने इससे पहले खुलासा किया था कि उन्हें कई प्रोजेक्ट्स से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया था क्योंकि उन्होंने ऑफ स्क्रीन अपने सह-कलाकार के साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि इस अभियान ने महिलाओं को सशक्त किया है जबकि पुरुष डरे हुए हैं.


मल्लिका ने कहा कि मीटू एक सकारात्मक कदम है. यह एक मजबूत कदम है जो जिम्मेदारी के साथ आता है. लेकिन इंडस्ट्री के पुरुष डरे हुए हैं. काम का सुरक्षित माहौल महिला और पुरुष दोनों का अधिकार है इसलिए यह एक सही दिशा में उठाया गया कदम है. शेरावत का मानना है कि फिल्म उद्योग में महिला निर्देशकों, लेखकों और सिनेमेटोग्राफरों की कमी है.


इससे पहले एक टीवी शो पर पहुंची मल्लिका ने बताया था, "मैं एक फिल्म कर रही थी. उसमें एक गाना था. वह प्रोड्यूसर नौसिखिया लग रहा था, इसलिए समझ नहीं पा रहा था कि किस तरह से दिखाए कि मल्लिका बहुत हॉट हैं. उसने एक कोरियोग्राफर के जरिए अपना विचार भेजा..कि वह मेरे पेट पर अंडा फ्राई करना चाहता है."





आपको बता दें कि मल्लिका शेरावत इन दिनों वो अल्ट बालाजी की पहली हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज में नज़र आ रही हैं. 'बू सबकी फटेगी' वेब सीरीज से तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. इसके साथ ही बता दें कि ये एक हॉरर कॉमेडी सीरीज होगी, जिसमें तुषार और मल्लिका शेरावत के अलावा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, शेफाली जरीवाला, साक्षी प्रधान, श्वेता गुलाटी, अनिल चरणजीत और संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.