बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए कहा कि, उनकी 'बोल्ड' ऑनस्क्रीन इमेज की वजह से कई मेल एक्टर उनके करीब आने की कोशिश करते थे. लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी बात सभी के सामने साफ तरीके से रखी और समझौता करने से इनकार कर दिया.


फिल्म में बोल्ड सीन देने पर मेरी बोल्ज इमेज बन गई थी


पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, मैंने इसका सीधे सामना नहीं किया है, मेरी स्टारडम बढ़ती गई. मैं भाग्यशाली थी कि मेरे लिए ये बहुत आसान था. मैं मुंबई आई मुझे ख्वाहिश और मर्डर जैसी फिल्में मिली. मुझे ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा लेकिन फिल्मों के बाद क्योंकि मर्डर बहुत ज्यादा बोल्ड फिल्म थी, मेरी इमेज बोल्ड वाली बन चुकी थी. इसलिए कई मेल एक्टर्स ने लिबर्टी लेने की कोशिश की और उन्होंने कहा कि अगर आप पर्दे पर बोल्ड हो सकती हैं तो व्यक्तिगत तौर पर भी हो सकती हैं.



मैंने समझौता नहीं किया


उन्होंने आगे बताया कि, उन्होंने मेरे ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन व्यक्तित्व के बीच अंतर नहीं किया, इसलिए मुझे बहुत मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि मैं एक बहुत मजबूत महिला हूं, और मैंने मेल एक्टर्स से कहा कि, मैं समझौता नहीं करूंगी, क्योंकि मैं बॉलीवुड में समझौता करने नहीं आई हूं, यहां करियर बनाने आई हूं. इसके बाद उन्होंने मेरे साथ कभी काम नहीं किया.



मैं रात को पार्टी या ऑफिस में किसी से नहीं मिली


वहीं जब उनसे ये पूछा गया कि, क्या उन्होंने बुरे वाइब्स देने वाले लोगों से 'दूर रहने' की कोशिश की है, उन्होंने बॉलीवुड बबल से कहा, तो मल्लिका ने बताया कि, मैंने हमेशा किया है, क्योंकि ये सब तब होता है जब आप खुद को उस स्थिति में रखते हैं. मैं बॉलीवुड पार्टियों में नहीं गई. मैं किसी निर्माता या निर्देशक से रात में होटल के कमरे में या ऑफिस में नहीं मिली. मैंने खुद को दूर रखा, और मैंने सोचा, 'जो मेरी किस्मत में है वो मेरे पास आएगा, मुझे ये सब करने की जरूरत नहीं है.


ये भी पढ़ें-


Shahrukh Khan को है लेट आने की आदत, पढ़ें वो किस्सा जब रात के ढाई बजे Juhi Chawla की पार्टी में पहुंचे थे शाहरुख, सो गई थीं एक्ट्रेस और स्टाफ!


Sardar Udham Singh Release Date: सीधे OTT पर रिलीज होगी Vicky Kaushal की सरदार उधम सिंह, जानें डिजिटल प्रीमियर की तारीख और समय