मुंबई में मालवी मल्होत्रा पर चाकू से हमला, अभिनेत्री ने कंगना रनौत से मांगी मदद
मालवी के लोकल गार्डियन अतुल पटेल ने एबीपी न्यूज़ को बताया की मालवी का हमलावर जान पहचान का है. हमला करने वाला योगेश सिंह साल 2019 से मालवी का दोस्त है. सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाकात हुई थी.
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वर्सोवा इलाके में मालवी मल्होत्रा नाम की अभिनेत्री पर दिनदहाड़े चाकू से जानलेवा हमला हुआ. योगेश कुमार सिंह नाम के शख्स ने अभिनेत्री मालवी को जबरन रोक कर बात करने की कोशिश की, पर मालवी के तेवर देख चाकू से हमला कर दिया. अभिनेत्री मालवी का इलाज चल रहा है, जबकि आरोपी घटना के बाद से फरार है.
कई टीवी सीरियल, फिल्मों और ऐड फ़िल्म में काम करने वाली अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर 26 अक्टूबर की रात मुंबई के वर्सोवा इलाके में जानलेवा हमला हुआ. दरअसल मालवी एक मीटिंग के बाद वर्सोवा के CCD रेस्टोरेंट से घर लौट रही थीं. उसी दौरान ऑडी कार में योगेश कुमार नाम का शख्स पंहुचा, जिसने मालवी को साथ चलने को कहा. जब मालवी ने साथ चलने से मना कर दिया और पीछा करने पर पुलिस शिकायत की धमकी दी, तब योगेश ने मालवी पर चाकू से 3 बार हमला किया. सिरफिरा आरोपी मालवी का चेहरा खराब करना चाहता था पर मालवी ने चाकू का हमला अपने हाथ पर झेल लिया.
अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा को अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मालवी मल्होत्रा ने कोकिलाबेन अम्बानी अस्पताल से एक मोबाइल वीडियो संदेश जारी करते हुए महिला आयोग और कंगना रनौत से मदद मांगी है. मालवी ने कहा, "मैं भी कंगना के गृह शहर हिमाचल प्रदेश के मंडी की रहने वाली हूं. मैंने सोचा नहीं था कि मुझपर मुम्बई में इस तरह हमला होगा. मुझे सपोर्ट कीजिए."
मालवी के लोकल गार्डियन अतुल पटेल ने एबीपी न्यूज़ को बताया की मालवी का हमलावर जान पहचान का है. हमला करने वाला योगेश सिंह साल 2019 से मालवी का दोस्त है. सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाकात हुई थी. चूंकी, योगेश म्यूजिक वीडियो बनाता था, इसलिए काम के सिलसिले में मालवी से मुलाकात हुई थी. मुलाकात के बाद योगेश ने मालवी से शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे मालवी ने ठुकरा दिया था. कुछ दिनों पहले मालवी दुबई में एक ब्रैंड शूट के लिए गई थी. दुबई से लौटने के बाद आरोपी ने मालवी का पीछा किया, लेकिन मालवी ने मिलने से मना कर दिया. बीती रात आरोपी ने मालवी पर चाकू से 3 बार हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.
( आरोपी योगेश सिंह )घायल मालवी ने टीवी फ़िल्म इंडस्ट्री के अपने दोस्त प्रशांत बजाज को फोन कर बताया कि उसपर चाकू से हमला हुआ है और उसे बचा ले. प्रशांत ने बताया, "आरोपी योगेश ने कुछ म्यूजिक वीडियो बनाए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग योगेश से पैसे मांगते दिख रहे हैं."
मालवी के लोकल गार्डियन अतुल पटेल ने बताया कि मालवी मल्होत्रा कई हिंदी फिल्मों, साउथ की फ़िल्म और टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं. एक ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी का ऐड शूट भी किया है. उड़ान नाम के टीवी शो, होटल मिलान नाम की हिंदी फिल्म, ओड़िक्कू ओंडी नाम की तमिल फिल्म, जैसे कई फिल्मों के अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट, ज्वैलरी प्रोडक्ट, हेयर प्रोडक्ट, जैसे कई कंपनी का ऐड शूट भी किया है.
मुम्बई पुलिस के डीसीपी चैतन्य एस. ने कहा, "रात को अभिनेत्री पर हुए हमले में वर्सोवा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है." पुलिस के मुताबिक आरोपी घटना के बाद से फरार है. वर्सोवा पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: हाथरस मामला: SC का फैसला, हाई कोर्ट करेगा जांच की मॉनिटरिंग, केस दिल्ली ट्रांसफर करने पर अभी विचार नहीं अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ, रक्षा मंत्री एस्पर एनएसए अजित डोभाल से मिले, अभिवादन के तरीके ने खींचा ध्यान