Malvika Raj Unknown Facts: 18 सितंबर 1990 के दिन मुंबई में जन्मी मालविका राज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह उन सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने ही घर में एक्टिंग का पाठ सीखा. दरअसल, उनके पिता बॉबी राज फिल्ममेकर हैं, जबकि मां रीना राज ने फिल्म प्रॉड्यूसर का काम किया. इसके अलावा एक्टिंग की दुनिया से भी मालविका का गहरा नाता रहा, क्योंकि वह दिग्गज एक्ट्रेस अनीता राज की भतीजी लगती हैं. साथ ही, कॉस्ट्यूम डिजाइनर सोनाक्षी राज उनकी बहन है. देखा जाए तो मालविका की पूरी फैमिली फिल्मों से कनेक्टेड है. तो आइए बर्थडे स्पेशल में हम आपको फिल्मी परिवार में पलने-बढ़ने वाली मालविका की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू कराते हैं.


बचपन से ही सिनेमा के प्रति रहा लगाव


मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव मालविका राज को बचपन से ही घर में फिल्मों वाला माहौल मिला. घर में कोई फिल्मों की बात करता नजर आता था तो कोई एक्टिंग के टिप्स बांटने लगता था. यही वजह रही कि मालविका का रुझान भी फिल्मों की तरफ बढ़ने लगा और उन्होंने भी एक्टिंग की दुनिया में ही कदम रख दिया. 


बचपन में बनी थीं बेबी करीना


अगर आपने फिल्म कभी खुशी कभी गम देखी है तो आपको करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली लड़की भी याद होगी. वह लड़की कोई और नहीं, बल्कि मालविका राज ही थीं. के3जी में काम करने के बाद मालविका ने फिल्मी दुनिया के सपने देखने शुरू कर दिए थे. अब मालविका बड़ी हो चुकी हैं और अपनी अदाओं से आग लगाने में माहिर हैं. 


ऐसा रहा मालविका का करियर


करण जौहर की फिल्म के3जी में शानदार शुरुआत के बाद मालविका ने पूरा मन फिल्मी दुनिया में उतरने का ही बना लिया. जब वह 17 साल की थीं, उस दौरान उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और कई नामचीन ब्रैंड्स के विज्ञापनों में नजर आईं. साल 2017 के दौरान उन्होंने जयदेव और कैप्टन नवाब नाम की फिल्में में छोटे-छोटे किरदार निभाए. वहीं, साल 2021 में वह एक्शन थ्रिलर फिल्म स्क्वॉड में नजर आईं. फिलहाल वह अच्छी फिल्म की तलाश में हैं, जिससे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना सकें. अगस्त 2023 में उन्होंने अपनी जिंदगी को खूबसूरत मोड़ दिया और कारोबारी प्रणव बग्गा से तुर्किए में सगाई कर ली.


Jawan Box Office Collection Day 11: दूसरे संडे फिर ‘जवान’ ने धुंआधार कमाई से हिला डाला बॉक्स ऑफिस, 500 करोड़ से बस इंच भर दूर है फिल्म, जानें- 11वें दिन का कलेक्शन