Actress Who Quit Acting: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो लंबे समय तक नहीं रही हैं. कुछ फिल्में करने के बाद इन एक्ट्रेसेस ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और दूसरे बिजनेस या काम में लग गईं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद ही बॉलीवुड को टाटा-बाय-बाय कर दिया था. अब वो व्लॉगिंग करती हैं और एक नामचीन इंफ्लुएंसर बन गई हैं. वो मेकअप और स्किनकेयर में भी एक्सपर्ट हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस.


साल 2017 में फिल्म मेरी प्यारी बिंदु आई थी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म से मालविका सितलानी ने एक्टिंग डेब्यू किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. पहली ही फिल्म फ्लॉप होने के बाद मालविका ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और व्लॉगिंग करना शुरू कर दिया था.






3 साल भी नहीं टिकी शादी
मालविका ने साल 2020 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अखिल आर्यन से शादी कर ली थी. जो आईओएन एनर्जी के को-फाउंडर हैं. 2020 में शादी करने के बाद 2023 में इस कपल ने अलग होने का फैसला ले लिया था. जब मालविका और अखिल का तलाक हुआ. उस समय मालविका प्रेग्नेंट थीं.  मालविका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अखिल से अलग होने की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने पोस्ट में बताया था कि वो अलग हो रहे हैं लेकिन अपने बच्चे के लिए को-पैरेंटिंग प्लान की है. जिसमें दोनों ही बच्चे की परवरिश करेंगे. मालविका ने बीते साल मई में बेटी को जन्म दिया था. जिसका नाम उन्होंने अभिगेल रखा है. मालविका अपनी बेटी के साथ अक्सर फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनकी फोटोज आए दिन वायरल होती रहती हैं.


एक्टिंग छोड़ बन गई हैं ये
मालविका ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. अब वो फुल टाइम व्लॉविंग कर रही हैं. वो अपना खुद का ब्यूटी ब्रांड चलाती हैं जिसका नाम मेसिक ब्यूटी है. इस ब्रांड की शुरुआत मालविका ने अपनी दोस्त के साथ 2020 में की थी.


ये भी पढ़ें: 'पार्टी छोड़ दूंगा अगर मैं...’, हाल ही में बीजेपी जॉइन करने वाले 'हीरामंडी' एक्टर शेखर सुमन के इस बयान से मची खलबली