तिरवनंतपुरम: निर्देशक जयन चेरियन की मलयालम फिल्म ‘का बॉडीस्केप्स’ को सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) ने प्रमाण पत्र देने से इनकार करते हुए कहा कि फिल्म ‘‘समलैंगिक संबंधों के विषय का महिमामंडन’’ करती है.


पहलाज निहलानी ने मेरे ताबूत में आखिरी कील ठोक दी: जयन चेरियन


फिल्म के निर्देशक ने वह पत्र साझा किया है, जिसमें सीबीएफसी की दूसरी पुनरीक्षण समिति ने कहा है कि उन्होंने इस फिल्म को प्रमाणित नहीं करने का सर्वसम्मति से फैसला किया है. क्योंकि इसमें ‘‘ ‘हिंदू’ धर्म का अपमानजनक तरीके से चित्रण किया गया है.’’ चेरियन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह आधिकारिक है, श्री पहलाज निहलानी ने मेरे ताबूत में आखिरी कील ठोक दी.’’ ‘


इससे पहले फिल्म लिपिस्टक अंडर माय बुर्का को नहीं मिला सर्टिफिकेट


फिल्म 'का बॉडीस्केप’ समलैंगिक चित्रकार कैलिकट हैरिस, गांव के एक कबड्डी खिलाड़ी विष्णु और उनकी मित्र सिया की कहानी है. जिसमें एक रूढीवादी भारतीय शहर में खुशी तलाशने के उनके संघर्ष को दिखाया गया है. इससे पहले पिछले महीने भी सीबीएफसी ने प्रकाश झा की आगामी फिल्म ‘लिपिस्टक अंडर माय बुर्का’ को प्रमाण पत्र देने से इनकार कर दिया था.