PRIYANKA CHOPRA & NICK JONAS WEDDING: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शादी के लिए जोधपुर पहुंच चुके हैं. इन दोनों सितारों के साथ इनका पूरा परिवार भी आज जोधपुर पहुंच गया है. आज एयरपोर्ट पर निक जोनास की मां डेनिस मिलर जोनास और उनके पापा पॉल जोनास भी पहुंचे चुके हैं.

जोधपुर एयरपोर्ट पर प्रियंका की होने वाली सास और ससुर ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिया. इनके चेहरे की खुशी देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बेटे की शादी के लिए ये कितने उत्साहित हैं.



निक के बड़े भाई और प्रियंका के सबसे बड़े जेठ केविन जोनास और उनकी पत्नी डेनियल जोनास कल मुंबई पहुंचे. इसके बाद आज ये जोड़ी जोधपुर रवाना हुई. जोधपुर पहुंचने के बाद केविन और डेनियल की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं.



इससे पहले निक के भाई जो जोनास अपनी गर्लफ्रेंड औरअभिनेत्री सोफी टर्नक के साथ पहले ही इंडिया आ गए थे. उनके लिए मुंबई में पार्टी रखी गई थी. आज ये जोड़ी भी जोधपुर पहुच चुकी है. सोफी टर्नर और जो जोनास की तस्वीरें भी सामने आई हैं.



आज सुबह ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जोधपुर के लिए रवाना हुए. दोनों ने मुंबई में यूं मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए.



सफेद कुर्ती और पलाजो के साथ रंगीन लहरिया दुपट्टे में भावी दुल्हन प्रियंका, निक के साथ काफी खुश दिखाई दी. निक सफेद कमीज और फॉन पैंट्स पहन के साथ टैन जैकेट में काफी फब रहे थे.



प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, बहन परिणीति चोपड़ा सहित उनके दोस्त भी जोधपुर पहुंच चुके हैं. यहां देखें तस्वीरें




बता दें कि प्रियंका और निक की शादी हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से होगी. शादी और संबंधित रीति-रिवाज प्राइवेट ही होंगे, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे.

मेहंदी और संगीत कार्यक्रम गुरुवार को उम्मेद भवन में आयोजित होगा, जहां निक अपने गीत सुनाएंगे, वहीं प्रिंयका अपने डांस नंबर्स पर थिरकेगीं. शादी से पहले के कार्यक्रमों में हल्दी कार्यक्रम शुक्रवार को होगा. दोनों परिवारों, संबंधियों और दोस्तों के लिए शादी से पहले कॉकटेल पार्टी का इंतजाम होगा.

उम्मेद भवन सुरक्षा कारणों से गुरुवार से तीन दिसंबर तक बंद रहेगा. इनकी शादी का कार्यक्रम बुधवार को मुंबई में एक पूजा के साथ शुरू हुआ था.