फिल्मकार ऋत्विक घटक की 93वीं जयंती पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
ऋत्विक घटक का जन्म 4 नवंबर, 1925 को ढाका में हुआ था. पद्मश्री से सम्मानित फिल्म निर्देशक को देश और खासकर पश्चिम बंगाल के सामाजिक-राजनीतिक हालात बयान करने वाली फिल्मों के लिए जाना जाता है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को परिवर्तनवादी फिल्म निर्माता ऋत्विक घटक की 93वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. ममता ने कहा, "मशूहर निर्देशक ऋत्विक घटक को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं."
Respectful homage to legendary director Ritwik Ghatak on his birth anniversary
কিংবদন্তি চিত্রপরিচালক ঋত্বিক ঘটকের জন্মদিবসে জানাই প্রণাম — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 4, 2018
बता दें कि ऋत्विक घटक का जन्म 4 नवंबर, 1925 को ढाका में हुआ था. पद्मश्री से सम्मानित फिल्म निर्देशक को देश और खासकर पश्चिम बंगाल के सामाजिक-राजनीतिक हालात बयान करने वाली फिल्मों के लिए जाना जाता है. बंगाल विभाजन की कहानियों पर बनी उनकी फिल्मों ने समानांतर सिनेमा की नींव रखी.
घटक की 'मेघे ढाका तारा', 'तिताश एकटी नदीर नाम', 'अजांत्रिक', 'जुक्ति ताक्को आर गप्पो' जैसी फिल्में काफी चर्चित रही हैं. घटक ने अभिनेता, लेखक, नाटककार, निर्माता और निर्देशक के रूप में काम किया. ऋत्विक घटक का साल 1976 के फरवरी महीने में कोलकाता में निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें:
ऐसा है दीपिका पादुकोण की शादी का सिंगल डायमंड मंलगसूत्र, यहां जानिए शादी के सभी गहनों की कीमत
अपनी Sister In Law को खुश करने के लिए प्रियंका को करना पड़ा ये काम, VIDEO हुआ वायरल
In Pics: शिल्पा शेट्टी के प्री दिवाली बैश में पहुंचे करण जौहर से लेकर बहन शमिता तक कई सितारे
'भारत' की शूटिंग खत्म कर अबु धाबी से वापस लौटे सलमान, कहा- ये तो मेरा दूसरा घर है
अपनी बैचलर पार्टी में HOT अंदाज में पहुंची प्रियंका, सास ने कमेंट कर कहा- अच्छी बहू बनना