मामी ने अपने बयान में कहा है, 'हम एक संस्था के तौर पर #MeToo मूवमेंट का समर्थन करते हैं. हाल ही में सामने आए कुछ मामलों को लेकर हमने एक्शन लेने का फैसला किया है. हमने AIB की चिंटू का बर्थडे और रजत कपूर की कड़ख को स्क्रीनिंग से बाहर कर दिया है. ' बता दें कि रजत कपूर और AIB की 'चिंटू का बर्थडे' आने वाले 20वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली थी.
मामी ने कहा, 'हम इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल चर्चा शुरू करने के लिए करना चाहते हैं और सेक्सुअल हैरेसमेंट को वर्कप्लेस पर कैसे रोका जाए इसपर काम करना चाहते हैं. इस फेस्टिवल की शुरुआत में इसे लेकर सकारात्मक डिस्कशन करना चाहते हैं.'
बता दें कि रजत कपूर और AIB पर गुरसिमरन खम्बा एआईबी ने यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे गुरसिमरन खम्बा को अस्थायी छुट्टी पर भेजने का फैसला लिया है, वहीं संस्थापक तन्मय भट्ट मामले के स्पष्ट होने तक एआईबी की दैनिक गतिविधियों से हर तरह से अलग रहेंगे. कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की. लेखक-कॉमेडियन उत्सव चक्रबोर्ती, खंबा पर सीधे तौर पर यौन दुव्यर्वहार के आरोप हैं, पर सेक्सुअल असॉल्ट के संगीन आरोप लग थे.