ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को कहा शुक्रिया, कोरोना से लड़ने के लिए किंग खान ने बंगाल को दिया पैसा
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है. कोरोना वायरस के लड़ने के लिए शाहरुख खान ने पश्चिम बंगाल की आर्थिक मदद की है.
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है. शाहरुख खान ने एक ऐसे समय में राज्य को अपना सहयोग प्रदान किया है, जब पूरा देश कोविड-19 नामक आपदा से जूझ रहा है.
मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए कहा, "शाहरुख आपका धन्यवाद, इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में आपकी इस सहायता से कई सारे परेशान लोगों को मदद मिलेगी. आपके इस तरह के मानवीय कार्यों से देश के वे लाखों लोग प्रेरित होंगे, जो श्रद्धा और सम्मान के साथ आपको अपना आदर्श मानते हैं."
Thank you @iamsrk, your contribution will help assist a lot of distressed people during these challenging times. Such humane benefaction will keep inspiring millions in this country who look up to you as their role model with respect and reverence. https://t.co/pj5bg77XUl
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 4, 2020
शाहरुख ने हाल ही में अपने एक बयान में इस बात का ऐलान किया कि आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के माध्यम से वह प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना योगदान देंगे.
So nice of you and your sweet words @iamsrk, I am indeed blessed to have someone who always tries to keep up and fulfill his duties of a brother. All of us in Bengal love you and pray for your good health. Keep up your good work, stay safe and take care of your family https://t.co/VALAKwrw7z
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 4, 2020
शाहरुख के साथ उनकी पत्नी गौरी खान, जूही चावला और जय मेहता इसके मालिक हैं. इसके साथ ही शाहरुख ने महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और श्रमिकों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करने का भी संकल्प लिया है.