Mamta Kulkarni Birthday: 90 के दशक में ममता कुलकर्णी बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं. अपने बेबाक अंदाज, ग्लैमरस अदाओं से उन्होंने लाखों को दीवाना बनाया था. प्यारा सा चेहरा और नशीली आंखों वाली ये एक्ट्रेस उस दशक में सेंसेशन बन चुकी थीं. ममता ने बॉलीवुड के सुपरस्टार माने जाने वाले सलमान से लेकर आमिर खान, गोविंदा, अक्षय कुमार और सनी देओल के साथ फिल्में की थीं. ममता को स्टारडम मिल चुका था और फैंस को लगने लगा था कि वे जल्द ही बी टाउन की लेडी सुपरस्टार बन जाएंगी. लेकिन ममता की किस्मत में शायद कुछ और ही लिखा हुआ था. जहां एक ओर ममता सफलता की सीढियां चढ़ रही थी तो वहीं  दूसरी ओर विवादों में भी फंसती जा रही थीं. चलिए आज ममता के बर्थडे पर उनसे जुड़े विवाद समेत तमाम बातें जानते हैं.


ममता ने ‘तिरंगा’ फिल्म से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत
ममता ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया. 1992 में उन्होंने फिल्म तिरंगा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 1993 में उन्होंने आशिक अवारा की और ये फिल्म सुपर-डुपर हिट रही.  इसी के साथ ममता भी बड़ी एक्ट्रेस बन गईं. बाद में ममता ने करण-अर्जुन की थी और ये फिल्म ब्लॉक बस्टर रही थी., ममता की लास्ट रिलीज फिल्म साल 2002 में आई कभी तुम कभी हम थी.






रिजेक्शन क्वीन कहा जाता था
ममता फिल्मों में नाम कमा रही थीं और तमाम सुपर स्टार्स के साथ काम कर वे बड़ी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई थीं. स्टारडम उन पर हावी होने लगा था. वहीं हर डायरेक्टर भी अपनी फिल्मों में ममता को लेना चाहता था लेकिन एक्ट्रेस सिर्फ चंद प्रोजेक्ट ही साइन कर रही थीं और आने वाली हर ऑफर को रिजेक्ट कर देती थीं. इस वजह से उन्हें रिजेक्शन क्वीन का टैग दिया गया था.






टॉपलेस फोटोशूट कराकर ममता कुलकर्णी ने मचा दिया था तहलका
ममता कुलकर्णी ने 1993 में स्टारडस्ट मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराकर तहलका मचा दिया था. उनके इस फोटोशूट पर काफी विवाद हुआ था. मैग्जीन के बाजार में आते ही काफी हंगामा खड़ा हो गया था. ये मैग्जीन महज 12 घंटे में स्टॉल से बिक गई थी और यहां तक की इसे ब्लैक में भी बेचा जा रह था. ममता पर टॉपलेस फोटोशूट कराने पर अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लगा और उन पर केस भी दर्ज हुआ. बाद में ममता को 15 हजार जुर्माने के बाद इस केस से बरी तो कर दिया गया था लेकिन उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. इस विवाद के बाद ममता की पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई थी.


अडंरवर्ल्ड से जुड़ा ममता कुलकर्णी का नाम
इसी दौरान ममता का नाम अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ गया था. उनके अंडरवर्ड डॉन छोटा राजन से नाम जोड़ा जाने लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ममता के अंडरवर्ल्ड से ताल्लुकात होने के चलते फिल्ममेकर्स को उन्हें फिल्मों में लेने के लिए  खुलेआम धमकाया तक जाता था.







ममता ने ड्रग माफ़िया विक्की से 2002 में की थी शादी
तमाम विवादों से घिरी ममता ने साल 2002 में ड्रग माफ़िया विक्की गोस्वामी से शादी कर ली थी. विक्की से शादी के बाद ममता ने बॉलीवुड को छोड़ दिया और पति के साथ केन्या में बस गई थीं.  हालांकि ममता उस समय एक बार फिर सुर्खियों में आई थीं जब खबर आई कि पुलिस ने एक बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा किया है और इसमें एक्ट्रेस के पति विक्की गोस्वामी का नाम भी सामने आया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ममता को ड्रग तस्करी के आरोप में  केन्या एयरपोर्ट पर गिरफ्तार भी किया गया था हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था.


ममता कुलकर्णी बन चुकी हैं साध्वी
कभी अपने हुस्न से लाखो को घायल करने वाली ममता आज अध्यात्म की ओर मुड चुकी हैं. वे साध्वी बन चुकी हैं. फिल्मों की चकाचौंध से दूर आज ममता सादगी भरा जीवन गुजार रही हैं. ममता की लाइफ पर एक ऑटोबायोग्राफी 'ऑटोबायोग्राफी बाय योगिनी' भी लिखी जा चुकी है.


ये भी पढ़ें:-अगर ये एक्टर ना ठुकराता ऑफर...तो आज सत्याराज नहीं होते 'कटप्पा मामा', डायरेक्टर ने पहले इन्हें किया था पसंद