Mamta Kulkarni Unknown Facts: संगमरमर की इमारत सा तराशा बदन...रेशम सी जुल्फें...नशीली आंखें ....कातिल अदा... सुलगते होंठ... मस्तानी चाल... लगे बेमिसाल, यह सभी शब्द 90 के दशक में एक ही अभिनेत्री की तारीफों के पुल बांधने के लिए कहे जाते थे. वह जब-जब पर्दे पर आती थीं, तब-तब लोग 'बेकाबू' होकर 'आशिक आवारा' की तरह गाने गाना शुरू कर देते थे. हालांकि, सिनेमा के रुपहले पर्दे पर बड़े-बड़े अभिनेताओं के दिलों पर राज करने वाली यह अभिनेत्री किसी के भी 'नसीब' में नहीं थीं. हम आज उस अभिनेत्री की जिंदगी के किस्सों के बारे में आपको बता रहे हैं, जो किसी जमाने में देवी की तरह पूजी जाती थीं. हालांकि, एक गलती ने उनकी पूरी फैन फॉलोइंग खत्म कर दी और जब वर्षों बाद वह सामने आईं तो उन्हें साध्वी के रूप में देखकर सभी चौंक गए. हम आज बात करने वाले हैं ममता कुलकर्णी की...


विज्ञापन ने बदल दी किस्मत


90 के दशक में अपने हुस्न के जाल में बड़े-बड़े अभिनेताओं से लेकर फैंस को फंसाने वाली ममता कुलकर्णी को सिनेमा की दुनिया में लाने वाली उनकी मां थीं. अखबार में एक विज्ञापन को देखकर ममता की मां जब उन्हें ऑडिशन के लिए लेकर गईं, बस तभी से उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे. मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखते ही वह सिनेमा की दुनिया के लोगों के बीच भी छाने लगीं. साल 1991 में ममता को पहली बार बड़े पर्दे पर साउथ फिल्म 'ननबारगल' में देखा गया था. अगले ही साल उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि, हिंदी सिनेमा में उनकी शुरुआत ठंडी रही, लेकिन साउथ की दूसरी ही फिल्म 'प्रेम शिकारम' ने ममता को दक्षिण के लोगों के बीच रातोंरात स्टार बना दिया. 


देवी की तरह पूजी गईं ममता


दूसरी ही फिल्म से ममता कुलकर्णी ने साउथ में ऐसा फेम कमाया कि उनके हुस्न और अभिनय का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था. फैंस अभिनेत्री की हर चीज से इतने प्रभावित थे कि उन्हें देवी का रूप मानने लगे. ममता की दीवानगी में फैंस ने सारी हदें पार करते हुए हैदराबाद में उनका मंदिर भी बनवाया, जिसमें उन्हें देवी की तरह पूजा गया. हालांकि, एक तरफ वह अपने करियर में सफलता की सीढ़ी चढ़ रही थीं, वहीं दूसरी तरफ उनके एक कदम ने फैंस को सदमा पहुंचाया. ममता के फैंस को उनका टॉपलेस फोटोशूट पसंद नहीं आया. विवाद बढ़ने पर अभिनेत्री ने सामने आकर सभी से माफी मांगी थी. 


सामने आया ममता का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन


हालांकि, ममता कुलकर्णी को पता नहीं था कि कुछ ही समय बाद वह ऐसी गलती करने वाली हैं, जो उनके करियर को तबाह कर देगी. यह उस समय की बात है, जब राजकुमार संतोषी ने ममता कुलकर्णी को फिल्म 'चाइना गेट' से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. ऐसा होने के बाद ममता कुलकर्णी का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सबके सामने आ गया, क्योंकि डॉन छोटा राजन ने राजकुमार संतोषी को धमकी भरे कई फोन किए. इन धमकियों की वजह से ममता को साइन किया गया, लेकिन फिल्म नहीं चली. इसके बाद अभिनेत्री ने राजकुमार संतोषी पर कई आरोप लगाए. इन सभी घटनाओं के बाद बी-टाउन में ममता और छोटे राजन की अफेयर की खबरें आम थीं, लेकिन कुछ दिन बाद पता लगा कि वह उसके साथी विक्की गोस्वामी के साथ दुबई और केन्या में हैं. ममता कुलकर्णी के करियर की आखिरी फिल्म 'कभी हम कभी तुम' थी, जिसके बाद वह विक्की संग रफूचक्कर हो गईं. 


जब साध्वी बन ममता ने लूटी लाइमलाइट


इस फिल्म के बाद से फिल्मी पर्दे से दूर हुईं ममता कुलकर्णी कहां थीं, क्या कर रही थीं, किसी को कुछ नहीं पता था. मानो जैसे वह कहीं गायब सी हो गईं. एक दिन साल 2013 में ममता ऐसे रूप में  सबके सामने आईं, जिसने सभी के पैरों तले जमीन खिसका दी. दरअसल, ममता कुलकर्णी की एक तस्वीर 2013 में खूब वायरल हुई, जिसमें वह भगवा चोला पहने बिना मेकअप करे किसी साध्वी की तरह नजर आ रही थीं. इस तस्वीर के बाद एक बार फिर ममता कुलकर्णी लाइमलाइट में आ गईं. हालांकि, बाद में पता लगा कि ममता और  विक्की गोस्वामी पर केन्या में ड्रग्स रैकेट चलाने का आरोप है. पुलिस दोनों को लगातार तलाश रही है.


Mahabharat: भगवान कृष्ण का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं थे नीतीश भारद्वाज, 'रिश्वत' मिलने के बाद नहीं कर पाए इनकार