Mamta Kulkarni Net Worth: कितनी है ममता कुलकर्णी की नेटवर्थ? महाकुंभ में साध्वी बनने से पहले ऐसी थी लाइफस्टाइल
Mamta Kulkarni Net Worth: पूर्व एक्टर ममता कुलकर्णी साध्वी बन गई हैं. महाकुंभ 2025 में उन्हें किन्नर अखाड़े की 'महामंडलेश्वर' बनाया गया है.
Mamta Kulkarni Net Worth: पूर्व बॉलीवुड एक्टर ममता कुलकर्णी चर्चा में बनी हुई हैं. वो साध्वी बन गई हैं. ममता के संन्यास लेने के बाद से काफी चर्चा है. ममता को महाकुंभ 2025 में किन्नर अखाड़े का 'महामंडलेश्वर' बनाया गया है. ममता कुलकर्णी हमेशा से काफी खबरों में रही हैं.
बॉलीवुड में उन्होंने काफी नेम-फेम पाया. ममता की फिल्मों को फैंस ने काफी पसंद किया था. आइए जानते हैं ममता के फाइनेंशियल बैकग्राउंड के बारे में.
ममता कुलकर्णी की कितनी है नेटवर्थ?
DNA इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ममता कुलकर्णी की नेट वर्थ तकरीबन 85 करोड़ रुपये है. बॉलीवुड से सालों तक दूर रहने के बाद भी वो फाइनेंशियली सिक्योर रही हैं. उन्होंने 2000s में बॉलीवुड छोड़ दिया था और वो अचानक गायब हो गई थीं. वो भारत छोड़कर चली गई थीं. इस बारे में ममता ने बात की थी.
ममता ने कहा था, 'मैं अधायत्म की वजह से भारत से चली गई थी. मैंने तपस्या शुरू कर दी थी. बॉलीवुड से मुझे नाम और शोहरत मिली. लेकिन फिर साल 2000 से 2012 तक मैं तपस्या करती रहीं. मैं कई सालों तक दुबई में थी. मैं 12 सालों तक ब्रह्मचारी रही.'
View this post on Instagram
इन फिल्मों में दिखीं ममता कुलकर्णी
ममता ने 1991 में तमिल फिल्म Nanbargal से डेब्यू किया था. इसके बाद वो मेरा दिल तेरे लिए और तिरंगा में नजर आईं. तिरंगा को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने हिंदी और साउथ फिल्मों में काम किया. उन्होंने वक्त हमारा है, वादे इरादे, क्रांतिकारी, छुपा रुस्तम, घातक, नसीब, किला, बेकाबू, जीवन युद्ध, चाइना गेट जैसी फिल्में कीं.
आखिरी बार ममता कुलकर्णी 2003 में बांग्लादेशी फिल्म Shesh Bongsodhar में देखा गया. इस फिल्म में वो अंतरा के रोल में थीं. इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की.