Mamta Kulkarni Mahamandaleshwar: एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ 2025 में संन्यास ले लिया है. उन्हें किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया. हालांकि, बाद में उन्हें इस पद से हटा दिया गया. ऐसी खबरें भी थी कि ममता ने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ दिए हैं. अब ममता ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.
ममता के बैंक अकाउंट हुए सीज
आप की अदालत में इन खबरों को नकारते हुए ममता ने अपनी फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मेरे पास 10 करोड़ क्या 1 करोड़ भी नहीं है. मेरे बैक अकाउंट सीज कर दिए हैं सरकार ने. आपको मालूम नहीं है कि मैं किस तरह से रह रही हूं. मेरे पास पैसे नहीं है. मैंने बहुत त्याग किया है. किसी से उधार लेकर 2 लाख रुपये दिए वो भी जो गुरु को दक्षिणा देनी होती है.' ये बोलते हुए ममता इमोशनल हो गईं और उनके आंसू छलक पड़े.
आगे उन्होंने कहा, 'मेरे तीन अपार्टमेंट खराब अवस्था में हैं. उनमें दीमक लग गई है. क्योंकि वो पिछले 23 सालों से बंद पड़े हैं. मैं जिस फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रही हूं उसके बारे में बता भी नहीं सकती हूं.'
ऐसी रही ममता कुलकर्णी की जर्नी
ममता की बात करें तो बता दें कि उन्होंने 1990s में फिल्मों में कदम रखा था. उन्होंने 1992 में डेब्यू किया था. वो फिल्म तिरंगा में नजर आई थीं. इसके बाद ममता ने कई सक्सेसफुल फिल्मों में काम किया. वो वक्त हमारा है, क्रांतिवीर, करण अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी फिल्मों में दिखीं. उन्हें एक्टिंग से बहुत नेम-फेम मिला. उनका आइटम नंबर मुझको राणा जी माफ करना... काफी चर्चा में रहा था. लेकिन फिर ममता ने 2000 में इंडस्ट्री छोड़ दी और वो भारत छोड़ कर विदेश में सेटल हो गईं.
अब वो 25 सालों के बाद भारत वापस आई हैं.