25 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी, वीडियो शेयर कर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, आने की वजह भी बताई
Mamta Kulkarni: सालों से गुमनाम बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इंडिया लौटी हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडिय़ो शेयर कर बताया है कि वे 25 साल बाद भारत लौटी हैं.
Mamta Kulkarni Return India: शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘करण अर्जुन’ की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी कई सालों से गुमनाम थीं. फैंस उनके बारे में जानने के लिए काफी बेताब थे कि आखिर वे कहां हैं. फाइनली 25 साल बाद एक्ट्रेस की झलक मिली है वो भारत लौट आई हैं. ममता ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी है.
25 साल बाद भारत आईं ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने 25 साल बाद भारत लौटने को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. वीडियो में वे कहती नजर आ रही हैं, “ मैं ममता कुलकर्णी और मैं 25 साल बाद भारत,बॉन्बे, मुंबई और आमची मुंबई आई हूं.” उन्होंने बताया कि वे 200 में भारत आई थीं और अब ठीक 2024 में वे फिर से यहां हैं. करण अर्जुन अभिनेत्री ने उल्लेख किया कि जब फ्लाइट उतरने वाली थी तो वह भावुक हो गईं, क्योंकि उन्होंने 24 साल में पहली बार अपने देश को ऊपर से देखा था. अंतरराष्ट्रीय मुंबई हवाईअड्डे से बाहर निकलते समय उनकी आंखों में आंसू आ गए और वह अपनी वापसी से बहुत प्रभावित महसूस कर रही थीं.
View this post on Instagram
इस खास वजह से आई हैं इंडिया
ममता ने अपनी पोस्ट में बताया कि वे खास वजह से भारत आई हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "25 साल बाद अपनी मातृभूमि में वापस आई, 12 साल की तपस्या के बाद कुंभ मेला 2012 में भाग लिया और ठीक 12 साल बाद एक और महाकुंभ 2025 के लिए वापस आ रहा हूं."
ममता कुलकर्णी फिल्में
ममता कुलकर्णी ने अपने करियर मं अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान तक कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. उनकी फिल्मों की लिस्ट में वक्त हमारा है, करण अर्जुन, ससे बड़ा खिलाड़ी, आंजोलन और बाजी शामिल हैं. ममता की आखिरी रिलीज फिल्म 2000 में आई थीं. ममता कुलकर्णी से कई विवाद भी जुड़े रहे. उन पर ड्रग्स की तस्करी के आरोप लगे थे. इसमें उनके पति का नाम भी सामने आया था. इस केस के बाद एक्ट्रेस बॉलीवुड से दूर हो गई.