विक्की गोस्वामी संग रिश्ते पर ममता कुलकर्णी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं अभी भी सिंगल हूं'
Mamta Kulkarni Relationship: ममता कुलकर्णी लंबे समय के बाद इंडिया वापस आईं हैं. उन्होंने बताया है कि वो सिंगल हैं और उनकी शादी नहीं हुई है.
Mamta Kulkarni Talked About Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णा ने करण अर्जुन, क्रांतिकारी जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी. ममता एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं जब वो 25 साल बाद इंडिया वापस आई हैं. ममता का नाम ड्रग तस्करी में आ चुका है. इंडिया वापस आकर ममता ने विक्की गोस्वामी संग अपने रिश्ते पर बात की है. उन्होंने कहा है कि मैं शादीशुदा नहीं बल्कि सिंगल हूं.
ममता ने सीएनएन न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में विक्की गोस्वामी के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की. उन्होंने कहा- मेरी विक्की से शादी नहीं हुई है. वो मेरे पति नहीं हैं. मैं सिंगल हूं. मेरी किसी से शादी नहीं हुई है. मैं और विक्की रिलेशनशिप में थे लेकिन 4 साल पहले मैंने उन्हें ब्लॉक कर दिया था.
विक्की के बारे में कही ये बात
ममता ने आगे कहा- विक्की एक अच्छे आदमी हैं. उनका दिल बहुत अच्छा है. इंडस्ट्री से सभी लोग उनसे मिलने आते थे तो मैं भी उनसे मिलने जाती थी. मगर इंडस्ट्री से मैं आखिरी शख्स हूं जो उनसे मिलने गई थी. जब मुझे उनकी सच्चाई के बारे में पता चला तो मैंने उन्हें छोड़ दिया था. वो दुबई जेल में थे. मैंने उन्हें जेल से बाहर निकालने के लिए मेडिटेड करना शुरू कर दिया था. विक्की 2012 में जेल से बाहर आ गए थे. मैं उन्हेंन 2016 में मिली थी. उसके बाद वो दोबारा अरेस्ट हो गए थे. वो अब मेरा अतीत हैं. मैंने उन्हें छोड़ दिया.
क्या थी कंट्रोवर्सी
विक्की गोस्वामी को 1997 में 10 साल के दिए जेल हो गई थी. उन पर अवैध ड्रग तस्करी का आरोप था. रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता अक्सर जेल में उनसे मिलने जाती थीं और जेल में रहने के दौरान ही दोनों ने शादी कर ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2016 में, ठाणे पुलिस ने ममता को 2000 करोड़ रुपये के इंटरनेशनल ड्रग रैकेट और गैंगस्टर को मेथामफेटामाइन के अवैध निर्माण के लिए इफेड्रिन की आपूर्ति करने वाले आरोपियों में से एक के रूप में नामित किया, जिसका उद्देश्य तस्करी करना था.
ये भी पढ़ें: व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग ट्राउजर में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं अनन्या पांडे, सिंपल लुक में भी लगीं बेहद हसीन