80-90 के दशक में कई अभिनेत्रियों ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन अचानक ये कहां गुमनाम हो गईं पता ही नहीं चला. इन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक थीं ममता कुलकर्णी(Mamta Kulkarni) और किमी काटकर(Kimi Katkar). ममता को जहां बोल्डनेस की वजह से जाना जाता था तो वहीं किमी जुम्मा चुम्मा गर्ल के नाम से फेमस थीं. फिल्मों में आने से पहले किमी मॉडल थीं. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1985 में आई फिल्म 'पत्थर दिल' से की थी.




किमी ने अपने करियर में तकरीबन 50 फिल्मों में काम किया था, जिसमें हेमंत बिरजे के साथ आई 'एडवेंचर्स ऑफ़ टार्जन, 'मेरा लहू', 'दरिया दिल', 'सोने पे सुहागा', 'गैर क़ानूनी', 'खून का क़र्ज़' जैसी फ़िल्में शामिल थीं. उनके करियर की सबसे सफल फिल्म 1991 में आई 'हम' थी जिसमें वह अमिताभ बच्चन के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म का गाना 'जुम्मा चुम्मा' काफी फेमस हुआ था. किमी की अंतिम फिल्म 'हमला'(1992) थी. इसके बाद उन्होंने 1992 में फोटोग्राफर और एड फिल्ममेकर शांतनु से शादी कर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. किमी ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई थीं और अब वह एक बेटे की मां बन चुकी हैं. 





वहीं ममता की बात करें तो उन्होंने 1992 में आई फिल्म तिरंगा से डेब्यू किया था. इसके बाद वह वक्त हमारा है, क्रांतिवीर, करण अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी, बाज़ी, घातक जैसी फिल्मों में दिखीं. इस दौरान ममता राजकुमार संतोषी के साथ झगड़े को लेकर विवादों में आईं. कहा जाता है कि 1998 में आई चाइना गेट से संतोषी ने ममता को निकाल दिया था लेकिन अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने संतोषी को धमकाया जिसके बाद ममता को फिल्म में रखा गया. इसके बाद ममता का करियर लगभग समाप्त हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ममता ने ड्रग माफ़िया विक्की गोस्वामी से शादी कर ली थी. इसके बाद ममता ने खुलासा किया था कि वह आध्यात्म का रास्ता अपना चुकी हैं और अब साध्वी के तौर पर अपना जीवन जी रही हैं.