मउ : मउ जिले में भोजपुरी सिंगर सोनी सिन्हा पर एक युवक ने कथित रूप से एकतरफा प्यार में जानलेवा हमला किया है.
पुलिस ने बताया कि जिले के थाना सरायलखंसी के रस्तीपुर गांव की रहने वाली भोजपुरी सिंगर और नायिका सोनी सिन्हा पर कल रात उसके एक फैन ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया.
पुलिस के अनुसार सोनी की गर्दन और शरीर पर गम्भीर चोटें आयी हैं. उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.
सिंगर के परिजनों का कहना है कि हमलावर राहुल कुमार है, जिसे वे जानते हैं . राहुल सोनी से कथित तौर पर एकतरफा प्यार करता था.