एक्सप्लोरर
Advertisement
आमिर को ‘दंगल’ लुक देने वाले एक्सपर्ट ने किताब में खोले कई राज
नई दिल्ली: अभिनेता आमिर खान को फिल्म दंगल के लिए कई किलोग्राम वजन कम करने और साथ साथ गठिला बदन हासिल करने में मदद करने वाले न्यूट्रिशनिस्ट ने एक किताब लिखी है जिसमें भारतीयों के शरीर के हिसाब से मोटापा कम करने के तरीके बताये गए हैं.
फिलहाल ‘‘द धुरंधर फैट.लॉस डाइट’’ नाम की इस किताब में डा. निखिल धुरंधर सोच विचारकर वैज्ञानिक रूप से आधारित आहार की बात करते हैं जो मांसाहारी के साथ ही शाकाहारी खाद्य स्रोतों से मांसपेशी संरक्षण और भूख कम करने वाले प्रोटीन को रणनीतिक रूप से काम में लाता है. 30 साल से अधिक समय से मोटापा इलाज एवं अनुसंधान से जुड़े फिजिशियन, पोषण बायोकेमिस्ट डा. निखिल धुरंधर के अनुसार डाइट के अंत में मांसपेशी के कम नुकसान का अर्थ है कि व्यक्ति अधिक स्वस्थ रहता है और उसके शरीर में अधिक ताकत और ब्लड शूगर पर नियंत्रण की बेहतर क्षमता होती है. इसके साथ साथ बेहतर विश्राम मेटाबोलिक दर होने से उसके दोबारा मोटा होने की संभावना भी कम रहती है. अपने न्यूट्रिशनिस्ट के बारे में आमिर ने कहा, ‘‘दंगल के लिए अपने बॉडी फैट को 10 प्रतिशत से भी कम करना आसान नहीं था. डा. निखिल धुरंधर के लंबे तजुर्बे और वैज्ञानिक तरीके से वजन कम कराने के तरीके से यह मुश्किल लक्ष्य हासिल हो पाया..इनके बिना मैं वह हासिल नहीं कर पाता, जो मैंने किया.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement