हाल ही में मुंबई के अंधेरी इलाके में बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी (Rajat Bedi) की कार से टक्कर लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया था. घायल व्यक्ति की बीते दिन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि एक्टर रजत बेदी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. 


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभी रजत को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि कि रजत बेदी की कार से घायल हुआ कूपर अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसे आज मृत घोषित कर दिया गया. डीएन नगर पुलिस ने उनपर आईपीसी की धारा 304-A (लापरवाही से मौत) का भी केस दर्ज किया गया है. 




रजत बेदी की टीम ने दिया ये बयान


रजत बेदी की टीम ने इस मामले में बयान दिया है, जिसमें कहा गया है कि वह पीड़ित का पूरा इलाज करा रहे थे और उसके परिवार का भी पूरा खयाल रखा जा रहा था. बयान में कहा गया, ''रजत ट्रैफिक की वजह से काफी स्लो गाड़ी चला रहे थे. लेकिन तभी उनकी गाड़ी के सामने राजेश (पीड़ित) आ गए. उस समय राजेश नशे में थे. कार से टक्कर लगने के बाद रजत खुद उन्हें कूपर अस्पताल लेकर गए और हर तरह की मदद भी दी. 


बयान में आगे कहा गया, "रात के 3.30 बजे तक पीड़ित के लिए खून का भी इंतजाम किया गया. हमें दुख है कि राजेश की मौत हो गई. रजत के दोस्त सुरेश लगातार पीड़ित के परिवार के साथ मौजूद रहे हैं और हर संभव मदद दे रहे हैं." वहीं, घटना को समझने के लिए पुलिस अब उस इलाके के सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें :-


समंदर किनारे Rubina Dilaik ने बिकिनी में दिए ऐसे पोज, देखने वाले भी खो बैठे होश!


पहले IAS बनना चाहती थीं Rubina Dilaik, कभी पति Abhinav Shukla से तलाक की कगार पर पहुंच गया था रिश्ता