Man Dies While Watching KGF 2: यश और संजय दत्त स्टारर 'केजीएफ 2' रिलीज होने के बाद से ही रिकॉर्ड बना और तोड़ रही है. इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 1000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है. हालांकि, मीडिया में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. प्रशांत नील निर्देशित फिल्म देखते हुए एक युवक की मौत हो गई है. जी हां, आपने उसे सही पढ़ा. टॉलीवुड डॉट नेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश के एलुरु में 'केजीएफ चैप्टर 2' देख रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. युवक को सिनेमा हॉल से सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इलाके की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही जांच शुरू होगी.


फिल्म देख रहे युवक को मारी थी गोली:


इस बीच, कुछ दिनों पहले एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जहां एक 27 साल के युवक को फिल्म देखते हुए गोली मार दी गई थी. युवक थिएटर में नियमों का पालन नहीं कर रहा है जिसके चलते फिल्म देखने आए दूसरे व्यक्ति ने गुस्से में आकर उसे गोली मार दी. घायल व्यक्ति को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां उसे खतरे से बाहर बताया गया. 


बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ 2 का तहलका:


वहीं 'केजीएफ चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज के अभिनय की दर्शक जमकर तारीफ कर रहे हैं. 'केजीएफ 2' दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रही है. 14 अप्रैल को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.


हाल ही में 'केजीएफ 2' अभिनेता मोहन जुनेजा का 54 साल की उम्र में निधन हो गया. जुनेजा लंबी बीमारी से पीड़ित थे. जुनेजा 'केजीएफ 1' के अलावा पार्ट 2 में भी नजर आए. 


ये भी पढ़ें:


Rani Chatterjee Transformation: 3 साल में रानी चटर्जी ने बदला अपना लुक, ट्रांसफोर्मशन जर्नी देख दंग रह जाएंगे आप


'बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता' कहने वाले Mahesh Babu की पत्नी रही हैं बॉलीवुड स्टार, जानें उनके बारे में सब कुछ